IPL 2020: इंग्लैंड के कोच को सता रहा डर, खिलाड़ियों को दी 'बर्न आउट' से बचने की सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। ये सीजन यूएई में खेला जाना है...

By भाषा | Published: September 18, 2020 11:28 AM2020-09-18T11:28:36+5:302020-09-18T11:28:36+5:30

Coach Chris Silverwood wants England players in IPL to guard against burn-out | IPL 2020: इंग्लैंड के कोच को सता रहा डर, खिलाड़ियों को दी 'बर्न आउट' से बचने की सलाह

IPL 2020: इंग्लैंड के कोच को सता रहा डर, खिलाड़ियों को दी 'बर्न आउट' से बचने की सलाह

googleNewsNext

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी लेकिन उन्हें खिलाड़ियों की थकान और चोटिल होने का डर है। 

इंग्लैंड के दस क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं। इनमें से सात क्रिकेटर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। सिल्वरवुड ने कहा कि खिलाड़ियों को बर्न आउट से बचने के लिए एहतियात बरतनी होगी क्योंकि अगले सात सप्ताह वे बायो बबल में रहेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका फैसला है लेकिन हमें उन पर नजर रखनी होगी। अनुबंध बहुत लुभावने है लेकिन हमें टी20 विश्व कप की भी तैयारी करनी है। जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलेंगे, हमारे लिए अच्छा ही होगा। हमें यह ध्यान रखना होगा कि वे बर्न आउट से बचें।’’ 

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में होगा। इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम कर्रन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटोन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं। मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा हैं तो जॉनी बेयरस्टॉ सनराइजर्स हैदराबाद और सैम कुरेन चेन्नई सुपर किंग्स में हैं।

Open in app