WI vs ENG: गेल ने पहले टी20 में बनाए सिर्फ 15 रन, फिर भी 39 साल की उम्र में तोड़ा ये दमदार 'रिकॉर्ड'

Chris Gayle: क्रिस गेल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही 15 रन ही बना पाए हों लेकिन उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2019 12:49 PM2019-03-06T12:49:09+5:302019-03-06T12:49:09+5:30

Chris Gayle becomes west indies highest run getter in T20I, breaks Marlon Samuels record | WI vs ENG: गेल ने पहले टी20 में बनाए सिर्फ 15 रन, फिर भी 39 साल की उम्र में तोड़ा ये दमदार 'रिकॉर्ड'

क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज के सबसे कामयाब टी20 बल्लेबाज

googleNewsNext

39 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना जारी है। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 15 रन की पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो के अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। 

इस मैच में 15 रन बनाने वाले क्रिस गेल मार्लोन सैमुअल्स को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जब गेल इस मैच में बैटिंग के लिए उतरे तो उन्हें सैमुअल्स को पीछे छोड़ने के लिए 5 रन की जरूरत थी।

मार्लोन सैमुअल्स ने 67 मैचों की 65 पारियों में 29.29 के औसत से 1611 रन बनाए हैं, जबकि अब गेल के नाम 57 मैचों की 53 पारियों में 1622 रन हैं और वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो 66 मैचों में 1142 रन के साथ तीसरे जबकि लेंडल सिमंस 45 मैचों में 907 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.क्रिस गेल-57 मैच-1622 रन
2.मार्लोन सैमुअल्स-67 मैच-1611 रन
3.ड्वेन ब्रावो-66 मैच-1142 रन
4.लेंडल सिमंस-45 मैच-907 रन

इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 4 ओवर में 37 रन के स्कोर तक उसके 3 विकेट गिर गए। क्रिस गेल भी 12 गेंदों में 15 रन ही बना सके। इसके बाद निकोलस पूरन (58) और डेरेन ब्रावो (28) ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़ते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (68) की हाफ सेंचुरी की मदद से 18.5 ओवर में 6 विकेट खोते हुए हासिल कर लिया।  

Open in app