लॉकडाउन के दौरान चेतेश्वर पुजारा पत्नी और बेटी के साथ यूं बिता रहे हैं क्वॉलिटी टाइम, कर रहे घर के कामों में मदद, देखें तस्वीरें

Cheteshwar Pujara: कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान चेतेश्वर पुजारा अपने घर पर पत्नी और बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2020 03:05 PM2020-03-29T15:05:31+5:302020-03-29T15:43:34+5:30

Cheteshwar Pujara Spends Quality Time At Home With Family Amid Coronavirus Pandemic | लॉकडाउन के दौरान चेतेश्वर पुजारा पत्नी और बेटी के साथ यूं बिता रहे हैं क्वॉलिटी टाइम, कर रहे घर के कामों में मदद, देखें तस्वीरें

चेतेश्वर पुजारा अपने परिवार के साथ यूं बिता रहे हैं क्वॉलिटी टाइम (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने शेयर की है पुजारा की घर पर पत्नी और बेटी के साथ क्वॉलिटी समय बिताते हुए तस्वीरकोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है

कोरोना वायरस की वजह से भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन है, ऐसे में खिलाड़ी भी घर पर ही समय बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की अपने परिवार के साथ घर पर क्वॉलिटी समय बिताते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। 

इन तस्वीरों में पुजारा अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर फुर्सत के पल बिताते नजर आ रहे हैं। पुजारा इन तस्वीरों में बेटी के साथ खेलते और घर के काम में पत्नी की मदद करते नजर आ रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा घर पर बिता रहे हैं क्वॉलिटी टाइम

पुजारा की तस्वीर शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है, 'पुजारा परिवार घर पर कुछ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। कुछ घर का काम और छोटे बच्चे के साथ मस्ती भरा समय। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।' 

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 30 हजार लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी इससे संक्रमितों की संख्या 900 को पार कर गई है और 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की वजह से दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप हो गई हैं और खिलाड़ी घर पर समय बिता रहे हैं। कई स्टार क्रिकेटरों ने फैंस से सरकार के निर्देश मानते हुए घर पर ही रहने की अपील की है।

कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 15 अप्रैल तक टल गया है जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताएं भी स्थगित हो गई हैं।

Open in app