चेपॉक की पिच आश्चर्यचकित करने वाली लेकिन क्यूरटरों की गलती नही: वार्नर

By भाषा | Published: April 21, 2021 10:27 PM2021-04-21T22:27:46+5:302021-04-21T22:27:46+5:30

Chepauk's pitch surprising but curators not at fault: Warner | चेपॉक की पिच आश्चर्यचकित करने वाली लेकिन क्यूरटरों की गलती नही: वार्नर

चेपॉक की पिच आश्चर्यचकित करने वाली लेकिन क्यूरटरों की गलती नही: वार्नर

googleNewsNext

चेन्नई, 21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को सफलता पूर्वक रनों का पीछा करते हुए पहली जीत दर्ज करने के बाद यहां के चेपॉक मैदान की पिच को ‘चौंकाने वाला’ करार दिया।

पंजाब किंग्स की पारी को 120 रन पर समेटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में महज एक विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में सत्र की पहली सफलता हासिल की।

वार्नर ने पिच की आलोचना की लेकिन क्यूरेटरों (पिच तैयार करने वाले) का बचाव किया।

वार्नर ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इमानदारी से कहूं तो यह काफी हैरान करने वाला है। टेलीविजन पर यह काफी डरावना दिखता है लेकिन अपको क्यूरेटरों को श्रेय देना होगा। यहां काफी क्रिेकेट हो रहा, ऐसे में उनके लिए विकेट तैयार करना काफी मुश्किल होता है।’’

चेपॉक की पिच पर हाल के दिनों में कई मैचों की मेजबानी की है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दो मुकाबले भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें उनकी कोई गलती नहीं है । इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के मैच यही हुए। ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा होता है, किसी पिच पर बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है। क्यूरेटरों के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है।’’

उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके घुटने में परेशानी है। मौजूदा परिस्थितियों में अगर वह बायो-बबल से बाहर जाते है तो सात दिनों तक पृथकवास में रहना होगा। हम उनकी निगरानी कर रहे है। फिजियो अपना काम कर रहे है लेकिन उन्हें किसी समय स्कैन करवाना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app