हार के बाद विराट कोहली का बयान, इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा

चेन्नई ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया हालांकि कोहली की टीम 11 मैचों में 14 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है...

By भाषा | Published: October 25, 2020 11:17 PM2020-10-25T23:17:20+5:302020-10-25T23:17:20+5:30

Chennai Super Kings won by 8 wkts, virat kohli comment | हार के बाद विराट कोहली का बयान, इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा

हार के बाद विराट कोहली का बयान, इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आईपीएल में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकी लेकिन स्वीकार किया कि इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस पिच पर 140 प्लस का स्कोर अच्छा था। हम रफ्तार बदलकर गेंद डाल सकते थे और उसमें बाउंसर जोड़ने चाहिये थे। हम वैसा नहीं कर सके।हमने बल्लेबाजों को दबाव बनाने का मौका दिया। चेन्नई की पारी से इस पिच का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और उनके स्पिनर काफी किफायती रहे।’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘मैच के दिन अच्छी तैयारी के साथ उतरना होगा। सभी टीमों में अच्छे खिलाड़ी हैं और सब कुछ मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। हम अच्छा खेल रहे हैं और यह स्वीकार करना होगा कि इतनी लंबी लीग में कभी तो हार का सामना करना ही होगा।’’

Open in app