ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी जुलाई से स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों के आने की अनुमति, टी20 वर्ल्ड कप के होने की संभावनाएं बढ़ींं

T20 World Cup, Australia PM: ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मौरिसन ने अगले महीने से स्टेडियमों में 10 हजार तक की संख्या में दर्शकों के आने की इजाजत दे दी है, इससे बढ़ी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावनाएं

By भाषा | Published: June 13, 2020 07:19 AM2020-06-13T07:19:46+5:302020-06-13T07:19:46+5:30

Chances of T20 World Cup improve as Australia PM says smaller sports stadiums can host limited crowds | ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी जुलाई से स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों के आने की अनुमति, टी20 वर्ल्ड कप के होने की संभावनाएं बढ़ींं

ऑस्ट्रेलियाई पीएम के ऐलान से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावनाएं बढ़ीं (ICC)

googleNewsNext
Highlights जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे: ऑस्ट्रेलियाई पीएमटी20 वर्ल्ड का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है। इससे अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना बढ़ गयी है।

ऑस्ट्रेलिया में इसके बाद दिसंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी होनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले महीने विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने की संभावना है। 16 टीमों के टूनामेंट पर कोविड-19 महामारी के चलते संशय बना हुआ है। राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदलाव खेल मैच, कंसर्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में लागू होंगे। हालांकि ये स्थल अपनी क्षमता की 25 प्रतिशत सीट ही भर पाएंगे।

जुलाई से स्टेडियमों को होगी 10 हजार लोगों की मेजबानी की इजाजत: ऑस्ट्रेलियाई पीएम

उन्होंने कहा कि राज्य उन नियमों के लिये काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे जिससे एमसीजी, एससीजी और ऐडिलेड ओवल में खेल नहीं हो पायेंगे। मौरिसन ने कहा, ‘‘इसके लिये बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे। अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में विचार किया जायेगा। बड़े स्टेडियमों के लिये हर स्थल पर राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर काम किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि देश भर में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से इन स्थलों के लिये नियमों को बनाया जा रहा है। न्यूजीलैंड ने घोषणा की है कि उनके यहां कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला नहीं है, ऑस्ट्रेलिया भी इस महामारी से कम प्रभावित वाले देशों में शामिल है और वहां अभी तक 7000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आये हैं। 

Open in app