टीम इंडिया की बस में आज भी खाली रहती है एमएस धोनी की सीट, युजवेंद्र चहल ने बताया इसके पीछे का कारण

धोनी भले ही टीम इंडिया से बाहर है, लेकिन आज भी टीम बस में उनकी सीट पर कोई नहीं बैठता और वह आज भी खाली रहती है।

By सुमित राय | Published: January 28, 2020 09:32 AM2020-01-28T09:32:50+5:302020-01-28T09:32:50+5:30

Chahal TV: We miss MS Dhoni a lot, no one sits on his last corner seat in team bus, says Yuzvendra Chahal | टीम इंडिया की बस में आज भी खाली रहती है एमएस धोनी की सीट, युजवेंद्र चहल ने बताया इसके पीछे का कारण

युजवेंद्र चहल ने 'चहल टीवी' पर दिखाया कि टीम बस में धोनी की सीट खाली रहती है।

googleNewsNext
Highlightsधोनी आखिरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइल में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने किया कि टीम बस में धोनी की सीट आज भी खाली रहती है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईसीसी वर्ल्ड के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और जुलाई 2019 के बाद क्रिकेट मैदान पर नहीं देखा गया है। धोनी भले ही टीम इंडिया से बाहर है, लेकिन आज भी टीम बस में उनकी सीट पर कोई नहीं बैठता और वह आज भी खाली रहती है।

इस बात का खुलासा टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने किया। युजवेंद्र चहल ने 'चहल टीवी' पर दिखाया कि टीम बस की उस सीट पर आज भी कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे।

दरअसल, बीसीसीआई ने चहल टीवी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चहल भारतीय क्रिकेट टीम की बस में बैठकर खिलाड़ियों से बात करते दिख रहे हैं। भारतीय टीम ऑकलैंड में दो मैच जीतने के बाद हैमिल्टन जा रही थी, जहां उसे सीरीज का तीसरा मैच खेलना है।

वीडियो के अंत में चहल बस की उस आखिरी सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठा करते थे। सीट की तरफ इशारा करते हुए चहल ने कहा, 'एक बंदे हैं, जो कभी चहल टीवी पर नहीं आए, बहुत आना चाहते थे और तड़पते थे, लेकिन हमने कहा नहीं भैया, अभी नहीं। ये जहां जो एक लेजेंड बैठते थे, माही भाई (एमएस धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।'

बता दे कि धोनी पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेकर टेरिटोरियल आर्मी के साथ ट्रेनिंग किया और फिर उसके बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। इस बीच कई बार धोनी की टीम में वापसी और संन्यास को लेकर चर्चा होती रही है।

Open in app