कैरेबियाई प्रीमियर लीगः कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स, दो बार की कैरेबियन चैंपियन टीम को खरीदा

Caribbean Premier League: सीपीएल में दो बार की चैंपियन इस टीम को अब बारबाडोस रॉयल्स के नाम से जाना जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2021 08:19 PM2021-07-30T20:19:54+5:302021-07-30T20:21:54+5:30

Caribbean Premier League Kolkata Knight Riders and Punjab Kings Rajasthan Royals acquires Barbados franchise | कैरेबियाई प्रीमियर लीगः कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स, दो बार की कैरेबियन चैंपियन टीम को खरीदा

राजस्थान रॉयल्स के मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

googleNewsNext
Highlightsसीपीएल में 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। कुमार संगकारा अब बारबाडोस टीम की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर अगुवाई करेंगे।

Caribbean Premier League: राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रिडेंट्स की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बाद रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग की तीसरी फ्रेंचाइजी है जो सीपीएल से जुड़ी है।

राजस्थान रॉयल्स के मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सीपीएल में दो बार की चैंपियन इस टीम को अब बारबाडोस रॉयल्स के नाम से जाना जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा अब बारबाडोस टीम की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई वाली बारबाडोस फ्रेंचाइजी सीपीएल में 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

Open in app