IPL में नौंवी बार पहला मैच जीतने में असफल रही मुंबई इंडियंस, कप्तान रोहित शर्मा बोले- चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है

मुंबई इंडियंस को आईपीएल-14 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हाथों दो विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:16 AM2021-04-10T10:16:01+5:302021-04-10T10:18:51+5:30

Captain Rohit Sharma on losing the first match in IPL said - It is important to win the championship. | IPL में नौंवी बार पहला मैच जीतने में असफल रही मुंबई इंडियंस, कप्तान रोहित शर्मा बोले- चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद नौ विकेट पर 159 रन बनाये।रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं।

चेन्नई: मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां नौवीं बार अपना पहला मैच जीतने में असफल रही लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इससे निराश नहीं हैं क्योंकि उनके अनुसार पांच बार की चैंपियन के लिये ‘पहला मैच नहीं चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण’ है।

मुंबई इंडियंस को आईपीएल-14 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हाथों दो विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद नौ विकेट पर 159 रन बनाये। आरसीबी ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा।

पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।’’ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे। कोहली ने कहा, ‘‘पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था।

अपनी टीम का आकलन करने के लिये मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है। हर किसी ने अपना योगदान दिया। हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी। यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो।

डिविलियर्स इकलौते बल्लेबाज हैं जो धीमी पिच पर भी कमाल कर सकते हैं।’’ कोहली ने हर्षल पटेल की भी प्रशंसा की जिन्होंने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की तथा 27 रन देकर पांच विकेट लिये। पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आखिरी छह ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हर्षल की गेंदबाज़ी अहम रही। वह डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाज रहेंगे। उन्होंने अपने प्रयास से विकेट हासिल की। ’’ 

Open in app