कनाडा के बल्लेबाज ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, T20I डेब्यू में शतक जड़कर रचा इतिहास

Ravinderpal Singh: कनाडा के 30 वर्षीय बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जड़ते हुए रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 21, 2019 09:38 AM2019-08-21T09:38:50+5:302019-08-21T09:45:31+5:30

Canada’s Ravinderpal Singh breaks Ricky Ponting 14-year-old record on his T20I debut | कनाडा के बल्लेबाज ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, T20I डेब्यू में शतक जड़कर रचा इतिहास

रविंदरपाल सिंह ने कनाडा के लिए अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में जड़ा शतक

googleNewsNext
Highlightsकनाडा के रविंदरपाल सिंह ने रिकी पोटिंग का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दियारविंदरपाल हाल ही में टी20 ग्लबोल कनाडा में खेले थे, पह 7 पारियों में 54 रन ही बना सके थेटी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करते हुए रविंदरपाल सिंह ने ठोका 47 गेंदों में शतक

कनाडा के रविंदरपाल सिंह ((Ravinderpal Singh) ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। रविंदरपाल सिंहटी20 इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसके साथ ही रविंदरपाल सिंह ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के सबसे बड़े स्कोर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।  

रविंदरपाल सिंह ने 47 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

रविंदरपाल सिंह ने ये कमाल आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में अमेरिकन रीजन फाइनल के पहले दिन रविवार को कनाडा की केमैन आईलैंड पर जोरदार जीत में 48 गेंदों में 101 रन की जोरदार पारी खेलते हुए बनाया। 

रविंदरपाल सिंह ने अपना शतक 47 गेंदों में जड़ा और अपनी जोरदार पारी में 10 चौके और 6 चौके जड़े। 

रविंदरपाल सिंह ने तोड़ा पोंटिंग का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

रविंदरपाल सिंह ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में सबसे बड़े स्कोर का रिकी पोंटिंग का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पोंटिंग ने पुरुषों के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी। 

इसके बाद डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर (89), कनाडा के हीरल पटेल (88) और कुवैक के अदनान इदरीस (79) शामिल हैं।

टी20 इंटरनेशल डेब्यू में सर्वाधिक स्कोर

रविंदरपाल सिंह (कनाडा)-101 vs केमैन आइलैंड, 2019
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)-98 vs न्यूजीलैंड, 2005
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-89 vs दक्षिण अफ्रीका, 2009
हीरल पटेल (कनाडा)-88* vs आयरलैंड, 2010
अदनान एदरीन (कुवैत)-79 vs कतर, 2019 

रविंदरपाल सिंह ने दिलाई कनाडा को जोरदार जीत

30 वर्षीय रविंदरपाल सिंह के तूफानी शतक की मदद से कनाडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में केमैन आइलैंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन ही बना सकी और कनाडा ने ये मैच 84 रन से जीत लिया।

रविंदरपाल सिंह हाल ही में ग्लोबल टी20 कनाडा में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स के लिए भी खेले थे, लेकिन सात पारियों में 54 रन ही बना सके थे, जिसमें दो डक शामिल थे। 

चौथे नंबर के बल्लेबाज रविंदरपाल उस विकेट पर शतक जड़कर खुश थे, जिसे बैटिंग के लिए मुश्किल करार दिया गया था। रविंदरपाल ने अपना शतक छक्का जड़कर लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

Open in app