धोनी हुए भावुक, बोले- विश्व कप खिताब जीतने के बाद स्वागत को कभी भुला नहीं सकता

धोनी ने जिस दूसरे वाकया का जिक्र किया वह 2011 में खेले गये विश्व कप का फाइनल मैच का वह क्षण था जब भारत जीत के करीब था और दर्शक ‘वंदे मातरम’ चिल्ला रहे थे।

By भाषा | Published: November 27, 2019 08:42 PM2019-11-27T20:42:21+5:302019-11-27T20:42:21+5:30

Can never forget rousing reception we received after winning 2007 World T20, 2011 World Cup: Dhoni | धोनी हुए भावुक, बोले- विश्व कप खिताब जीतने के बाद स्वागत को कभी भुला नहीं सकता

धोनी हुए भावुक, बोले- विश्व कप खिताब जीतने के बाद स्वागत को कभी भुला नहीं सकता

googleNewsNext

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि 2007 में विश्व टी20 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली उनकी टीम का शानदार स्वागत जैसे क्षण उनके दिल के बेहद करीब है। धोनी की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीता था जबकि इसके बाद उनके नेतृत्व में अपनी सरजमीं पर 2011 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।

धोनी ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मैं यहां दो घटनाओं का जिक्र करना चाहूंगा। हम 2007 में (टी20) विश्व कप के बाद भारत आये और हमने खुली बस में यात्रा की और हम मरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े रहे। हर तरफ जाम लगा था और लोग हमारे स्वागत के लिये अपनी कारों में आये थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे हर किसी के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगा था। क्योंकि दर्शकों में कई ऐसे लोग रहे होंगे जिनकी उड़ान छूट गयी होगी, हो सकता है कि वे किसी महत्वपूर्ण काम से जा रहे हो। वह शानदार स्वागत था। पूरा मैरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा था।’’

धोनी ने जिस दूसरे वाकया का जिक्र किया वह 2011 में खेले गये विश्व कप का फाइनल मैच का वह क्षण था जब भारत जीत के करीब था और दर्शक ‘वंदे मातरम’ चिल्ला रहे थे। धोनी ने इस महत्वपूर्ण मैच में नाबाद 91 रन बनाये थे। उन्होंने कहा, ‘‘और दूसरा वाकया 2011 विश्व कप फाइनल का था। मैच में जब 15-20 रन चाहिए थे तब जिस तरह से वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक ‘वंदे मातरम’ का उदघोष कर रहे थे। ’’ धोनी ने कहा, ‘‘ये दो वाकये हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दोहराना बहुत मुश्किल होगा। ये दो घटनाएं मेरे दिल के काफी करीब हैं। ’’

Open in app