बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का खुलासा, इस वजह से क्रिकेट छोड़ बनना चाहते थे 'योगा टीचर'

Cameron Bancroft: बॉल टैम्परिंग विवाद में नौ महीने के लिए बैन हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया है वह योगा टीचर बनना चाहते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2018 11:23 AM2018-12-22T11:23:26+5:302018-12-22T11:28:10+5:30

Cameron Bancroft reveals, he considered gave up cricket for yoga career after Ball-tampering scandal | बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का खुलासा, इस वजह से क्रिकेट छोड़ बनना चाहते थे 'योगा टीचर'

कैमरन बैनक्रॉफ्ट बैन के बाद बनना चाहते थे योगा टीचर

googleNewsNext

इस साल हुए बॉल टैम्परिंग मामले में नौ महीन का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया है कि वह इस बैन के दौरान क्रिकेट छोड़कर योग टीचर बनने के बारे में सोच रहे थे। 

इस ओपनर पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान क्रिकेट जगत को हिलाकर रख देने वाले बॉल टैम्परिंग की घटना में शामिल होने के लिए नौ महीने का बैन लगा दिया था। बैनक्रॉफ्ट का ये बयान उनके ऊपर लगे बैन के खत्म होने के एक हफ्ते पहले आया है। 

बैनक्रॉप्ट को टीवी कैमरों ने इस टेस्ट के दौरान गेंद की स्थिति बिगाड़ने के लिए सैंडपेपर का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया था। इस विवाद में उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था।   

बैनक्रॉफ्ट का ये बयान स्टीव स्मिथ के इस विवाद को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद आया है। बैनक्रॉफ्ट ने ये बयान एक लंबे खत के रूप में दिया है, जिसे वेस्ट ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर ने छापा है। इस खत में बैनक्रॉफ्ट ने बैन के दौरान की अपनी नौ महीने की भावनात्मक यात्रा का जिक्र किया है। 

इस प्रतिबंध के दौरान योग ने बैनक्रॉफ्ट को इस निर्वासन से जूझने में इतनी मदद की वह हमेशा के लिए क्रिकेट छोड़कर योगा टीचर बनने के बारे में सोचने लगे। बैनक्रॉफ्ट ने सितंबर में योगा ट्रेनिंग कोर्स किया था। 

बैनक्रॉफ्ट ने कहा है, 'जब तक आप यह स्वीकार नहीं कर पाते कि आप कैमरन बैनक्रॉफ्ट हैं, वह व्यक्ति जो क्रिकेट को एक पेशे के रूप में खेलता है, न कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट जो क्रिकेटर है, आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे।' उन्होंने कहा, 'आप शरीर रचना विज्ञान सीखते हैं, दर्शन के बारे में सीखते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सीखते हैं कि आप कैसे अपने जीवन का उपयोग बड़े उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।'

बैनक्रॉफ्ट ने कहा, 'नए दोस्त बनेंगे, समान हितों वाले महान लोग। शायद क्रिकेट आपके लिए नहीं है, आप खुद से पूछेंगे ... क्या आप वापस लौटेंगे? योग एक ऐसा संपूर्ण अनुभव होगा। ये महसूस करना कठिन है कि ये वास्तविकता हो सकती है।' 

इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, 'आप उन लोगों से मिलते हैं जो आपकी समझ से कहीं ज्यादा बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अपनी स्वयं की कठिनाई और यात्रा के माध्यम से आप दूसरों को योग के रूप में प्रेरित कर सकते हैं।'

हालांकि वह ये भी मानते हैं कि फिर से वापसी करते हुए क्रिकेट खेलना मुश्किल है। अब वह वेल्लेटन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब के लिए ग्रेड मैच खेलेंगे।बैनक्रॉफ्ट ने कहा, 'आप एक नीली टोपी पहनेंगे, यह एक बैगी ग्रीन नहीं होगी, लेकिन इसका आनंद एक जैसा ही है। आप खेल से प्यार करते हैं। यह हर जुनून का अहम अंग है। क्रिकेट अभी जरूरी है और सही मायने में आप कौन हैं इसका एक हिस्सा है।'

अपने बैन के बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट बिग बैश लीग में 30 दिसंबर पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेंलेगे। उन्होंने कहा, 'हालांकि, आप अंदर से अलग नहीं दिखते, लेकिन अंदर से आप उस व्यक्ति से काफी अलग हैं जिसने दक्षिण अफ्रीका में वह गलती की थी।'

Open in app