इस खिलाड़ी ने कभी खराब फॉर्म और चोट के कारण बना लिया था क्रिकेट छोड़ने का मन, अब वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में मिली जगह

जिम्मी नीशाम ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना उन्हें सपने जैसा लग रहा है, क्योंकि 18 महीने पहले खराब फॉर्म और चोटों के कारण वह क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके थे।

By भाषा | Published: April 5, 2019 06:53 PM2019-04-05T18:53:39+5:302019-04-05T18:53:39+5:30

Came close to retirement, met psychologist, Says Jimmy Neesham​ after New Zealand team selection | इस खिलाड़ी ने कभी खराब फॉर्म और चोट के कारण बना लिया था क्रिकेट छोड़ने का मन, अब वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में मिली जगह

इस खिलाड़ी ने कभी खराब फॉर्म और चोट के कारण बना लिया था क्रिकेट छोड़ने का मन, अब वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में मिली जगह

googleNewsNext

वेलिंगटन, पांच अप्रैल। न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिये टीम में चुना जाना उन्हें सपने जैसा लग रहा है, क्योंकि 18 महीने पहले खराब फॉर्म और चोटों के कारण वह क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके थे और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी थी।

न्यूजीलैंड के लिए 12 टेस्ट, 49 वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके नीशाम को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। नीशाम को 2015 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रहे नीशाम ने कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ के सीईओ हीथ मिल्स से बात करके संन्यास की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, ‘ मैं संन्यास लेने के करीब पहुंच गया था। मैंने हीथ मिल्स को फोन करके कहा कि मैं संन्यास लेना चाहता हूं। उन्होंने मुझे कहा कि छोटा ब्रेक ले लो और तीन चार सप्ताह बाद लौट आना।’’

नीशाम ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘उसके बाद मैंने वापसी की कोशिश की और अब टीम में हूं जो सपने जैसा लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक मनोवैज्ञानिक से भी सलाह ली जो काफी मददगार साबित हुई। चार या पांच सत्र में ही मुझे फर्क महसूस होने लगा।’’

Open in app