कोरोना संकट की वजह से बंगाल क्रिकेट संघ ने 2019-20 क्लब क्रिकेट सीजन को किया रद्द

Cricket Association of Bengal (CAB): कोरोना संकट को देखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 2019-20 के अपने क्लब सीजन को रद्द करने का फैसला किया

By भाषा | Published: June 6, 2020 11:30 AM2020-06-06T11:30:52+5:302020-06-06T11:30:52+5:30

CAB Call Off 2019-20 club cricket season due to Coronavirus outbreak | कोरोना संकट की वजह से बंगाल क्रिकेट संघ ने 2019-20 क्लब क्रिकेट सीजन को किया रद्द

कोरोना महामारी की वजह से सीएबी ने 2019-20 क्लब क्रिकेट सीजन को किया रद्द

googleNewsNext
Highlightsबंगाल क्रिकेट संघ ने सभी आयु वर्ग के टूर्नामेंटों को इस सीजन के लिए किया रद्दसीएबी अध्यक्ष अविषेक गांगुली ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोविड-19 महामारी के कारण शुक्रवार को स्थानीय सत्र को रद्द कर दिया। इसका मतलब यह हुआ कि मौजूदा सत्र के पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और सभी आयु वर्ग के टूर्नामेंटों प्रभावी तौर पर खत्म हो गये।

सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने टूर्नामेंट समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 2019-20 सत्र के सभी टूर्नामेंटों को रद्द कर दिया गया क्योंकि हमारे खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है।’’

सीएबी अगले साल नए सिरे से शुरू करेगा सत्र

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भी तय किया गया कि जब हम अगली शुरुआत करेंगे तो यह एक नया सत्र होगा।’’ इस बैठक में दौरा समिति के सदस्य, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, चिकित्सा समिति के अलावा बोर्ड अध्यक्ष और कानूनी सलाहकार सम्राट सेन शामिल हुए। 

इस बात को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है कि क्लबों को कैसे प्रमोट किया जाएगा या रेलिगेट किया जाएगा हालांकि इसके बारे में सही समय पर कोई निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष को उम्मीद है कि अगले सत्र में सफलता मिलेगी।

नीतीश रंजन दत्ता ने कहा, 'पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और आयु वर्ग के टूर्नामेंट में सीज़न की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इस महामारी के आने की वजह से इसे अचानक रोकना पड़ा। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है और भरोसा है कि अगले सीजन की शुरुआत नए सिरे से होगी और इसे बड़ी सफलता के साथ खेला जाएगा।' 

कोरोना संकट की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप हैं, भारत में इसके संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और अब तक इससे देश में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख को पार कर गई है जबकि इससे 3.98 लाख से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।

Open in app