टूटा दिल, पाकिस्तान से हारा भारत, तीन रन से हारकर बाहर,अंतिम ओवर में बनाने थे 8 रन बने सिर्फ 4

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ओमेर यूसुफ (97 गेंद में 66 रन) और हैदर अली (60 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिये 90 रन की शानदार साझेदारी करके मजबूत नींव रखी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 08:34 PM2019-11-20T20:34:42+5:302019-11-20T20:34:42+5:30

Broken heart, India lost to Pakistan, out of the Emerging Team Cup after losing by three runs | टूटा दिल, पाकिस्तान से हारा भारत, तीन रन से हारकर बाहर,अंतिम ओवर में बनाने थे 8 रन बने सिर्फ 4

भारत ने विकेट गंवाना जारी रखा और वे आठ विकेट पर 264 रन ही बना सके।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी, आफ स्पिनर ऋतिक शौकीन और सौरभ दुबे ने छह विकेट साझा किये। अमाद बट ने अंतिम ओवर में महज चार रन देकर मावी का विकेट भी झटक लिया और पाकिस्तान ने जीत हासिल की। 

भारतीय टीम बुधवार को ढाका में पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन रन से हारकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप से बाहर हो गयी।

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ओमेर यूसुफ (97 गेंद में 66 रन) और हैदर अली (60 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिये 90 रन की शानदार साझेदारी करके मजबूत नींव रखी।

इसके बाद सईद बदर (48 गेंद में नाबाद 47), कप्तान रोहेल नजीर (35) और इमरान रफीक (28) ने बल्ले से उपयोगी योगदान देकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (53 रन देकर दो विकेट), आफ स्पिनर ऋतिक शौकीन (59 रन देकर दो विकेट) और सौरभ दुबे (60 रन देकर दो विकेट) ने छह विकेट साझा किये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बी रवि शरत (43 गेंद में 47 रन) और आर्यन जुयाल (17 गेंद में 17 रन) ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिये महज 38 गेंद में 43 रन की भागीदारी निभायी।

जुयाल के आउट होने के बाद शरत ने शीर्ष स्कोरर रहे सनवीर सिंह (90 गेंद में 76 रन) के साथ पचास से अधिक रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। अरमान जाफर (53 गेंद में 46 रन) और यश राठौड़ (13) के लगातार आउट होने के बाद टीम का स्कोर 38.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन हो गया।

पांच विकेट हाथ में थे और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन भारत ने विकेट गंवाना जारी रखा और वे आठ विकेट पर 264 रन ही बना सके। चिन्मय सुतर (नाबाद 28 रन) क्रीज पर थे, भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिये सात रन चाहिए थे। अमाद बट ने अंतिम ओवर में महज चार रन देकर मावी का विकेट भी झटक लिया और पाकिस्तान ने जीत हासिल की। 

Open in app