51 साल की उम्र में सनथ जयसूर्या ने मैदान पर किया कुछ ऐसा कि देख हैरान रह गए ब्रायन लारा, वायरल हो रहा वीडियो

Sri Lanka Legends vs West Indies Legends, 6th Match: ब्रायन लारा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। श्रीलंका ने इस मैच में बाजी मार ली।

By अमित कुमार | Published: March 7, 2021 04:16 PM2021-03-07T16:16:51+5:302021-03-07T16:16:51+5:30

Brian Lara appreciating Sanath Jayasuriya’s fielding effort in the boundary video viral | 51 साल की उम्र में सनथ जयसूर्या ने मैदान पर किया कुछ ऐसा कि देख हैरान रह गए ब्रायन लारा, वायरल हो रहा वीडियो

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका लीजेंड्स की ओर से तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने शानदार पारियां खेली।सनथ जयसूर्या ने 14 गेंद पर 12 रन बनाए और वह जल्द ही आउट हो गए।लारा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

SLL vs WIL, 6th Match, Road Safety World Series T20 2020-21: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छठे मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को पांच विकेट से हरा दिया। 158 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने एक ओवर पहले ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने सबसे अधिक रन बनाए। 

उपुल थरंगा ने टीम के लिए नाबाद 53 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इससे पहले ब्रायन लारा के नाबाद 53 रन की पारी बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने थरंगा के 35 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 53 रन के दम पर 19 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। श्रीलंका लीजेंड्स के फील्डिंग के दौरान लारा के द्वारा मारे गए शॉट पर बाउंड्री लाइन पर जयसूर्या ने शानदार फील्डिंग की जिसे देखकर बल्लेबाज लारा हैरान रह गए। लारा ने ओवर खत्म होने के बाद बल्ला उठाकर जयसूर्या का हौसला बढ़ाया। दिग्गजों के बीच क्रिकेट भावना का यह दृश्य फैंस भी बार-बार देख रहे हैं। 

Open in app