ब्रेट ली ने की ब्रैडमैन से तुलना, विराट कोहली के स्थान पर इस ऑस्ट्रेलियाई को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं...

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:46 PM2020-05-26T16:46:11+5:302020-05-26T17:03:09+5:30

Brett Lee picks Steve Smith over Virat Kohli, says Aussie batsman can be as good as Sir Don Bradman | ब्रेट ली ने की ब्रैडमैन से तुलना, विराट कोहली के स्थान पर इस ऑस्ट्रेलियाई को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

ब्रेट ली ने की ब्रैडमैन से तुलना, विराट कोहली के स्थान पर इस ऑस्ट्रेलियाई को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

googleNewsNext

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने वापसी की है उसे देखते हुए वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई को इस समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनेंगे।

केपटाउन टेस्ट (2018) में गेंद से छेड़छाड प्रकरण के समय स्मिथ टीम के कप्तान थे। इस मामले के बाद उन्हें और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए टीम से निलंबित कर दिया गया था। वापसी के बाद से स्मिथ शानदार लय में है।

ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम सत्र में कहा, ‘‘फिलहाल, मैं स्मिथ को कोहली के ऊपर रखूंगा। वह जिस दौर से गुजरे हैं और उन्होंने उससे जैसे पार पाया वह शानदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ को पिछले दो वर्षों में काफी मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा है। उन्होंने जिस तरह से पिछले 12 महीने में क्रिकेट खेला है वह शानदार है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं शायद कल कोहली का चयन करूं, यह मेरे उस समय के विचार पर निर्भर करता है। वे दोनों महान खिलाड़ी है और उनमें अंतर करना मुश्किल है।’’

ली ने स्मिथ की तुलना क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शामिल डॉन ब्रैडमैन से की और कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्मिथ डॉन ब्रैडमैन की तरह अच्छे बल्लेबाज है। उनके आंकड़ों को देखते हुए लोग उनकी तुलना ब्रैडमैन से करते हैं।’’

Open in app