IPL Auction: इस दिग्गज ने जड़ा था आईपीएल इतिहास का पहला शतक, नीलामी में नहीं मिला खरीदार

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई छोटे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार भी नहीं मिला।

By सुमित राय | Published: December 19, 2018 10:19 AM2018-12-19T10:19:24+5:302018-12-19T10:19:24+5:30

Brendon McCullum unsold at IPL Auction | IPL Auction: इस दिग्गज ने जड़ा था आईपीएल इतिहास का पहला शतक, नीलामी में नहीं मिला खरीदार

ब्रैंडन मैकुलम

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई छोटे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार भी नहीं मिला। इनमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन प्रमुख रहे, जबकि आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले ब्रैंडन मैकुलम में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में ब्रैंडन मैकुलम का बेस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उनको खरीदने में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इससे पहले 2018 के लिए हुई नीलामी में भी मैकुलम की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी और उन्हें रॉय चैलेंजर्स ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।


साल 2018 में खेले 6 मैचों में 21.16 की औसत और 144.31 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 127 रन बनाए थे। इस दौरान वो एक भी अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे और उनका उच्चतम स्कोर 43 रहा था। मैकुलम ने पूरे सीजन में सिर्फ 16 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

मैकुलम का फॉर्म 2018 के आईपीएल में भले ही खराब रहा था, लेकिन उनके नाम आईपीएल का पहला शतक दर्ज है। मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन में 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता की ओर से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

ब्रैंडन मैकुलम के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 109 मैचों में 27.7 की औसत और 131.61 की स्ट्राइक रेट से 2881 रन बनाए हैं। इस दारान उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही मैकुलम का उच्चतम स्कोर 158* रन है। आईपीएल करियर में उन्होंने 293 चौके और 130 छक्के लगाए हैं।

Open in app