ब्रैंडन मैकलम का अनोखा सुझाव, कहा, 'कोरोना संकट की वजह से बिग बैश लीग में न्यूजीलैंड टीम को करें शामिल'

Brendon McCullum: पूर्व किवी क्रिकेटर ब्रैंडन मैकलम ने बिग बैश लीग की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इसमें न्यूजीलैंड टीम को भी शामिल करने का अनोखा सुझाव दिया है

By भाषा | Published: May 6, 2020 01:11 PM2020-05-06T13:11:52+5:302020-05-06T13:16:02+5:30

Brendon McCullum calls for a New Zealand team in Big Bash League | ब्रैंडन मैकलम का अनोखा सुझाव, कहा, 'कोरोना संकट की वजह से बिग बैश लीग में न्यूजीलैंड टीम को करें शामिल'

ब्रैंडन मैकलम ने बिग बैश लीग में की न्यूजीलैंड टीम को शामिल किए जाने की मांग

googleNewsNext
Highlightsबीबीएल में न्यूजीलैंड की एक टीम को लाने का यह बढ़िया मौका है: ब्रैंडन मैकलमआप न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ियों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं: मैकलम

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने बुधवार को अपने देश की टीम को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में शामिल करने की बात कही ताकि इस टी20 प्रतियोगिता में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़े। कोविड-19 महामारी के चलते पूरी दुनिया में सभी क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं जिसमें कई दौरे और टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये या इन्हें फिर स्थगित कर दिया गया।

यहां तक कि 18 अक्टूबर को शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर भी अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने यात्रा संबंधित पांबदियां लगायी हुई हैं और मैकलम को लगता है कि टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम को शामिल करने से लीग में दर्शकों की दिलचस्पी में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि पिछले दो वर्षों में लीग के मैदान दर्शकों और टीवी दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है।

मैकलम ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो बिग बैश की लोकप्रियता में पिछले कुछ समय से कमी आयी है और ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रशंसकों की नजरों इसे फिर से दिलचस्पी हासिल करने का और बीबीएल में न्यूजीलैंड की एक टीम को लाने का यह बढ़िया मौका है। ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘आप न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ियों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण इसमें भाग नहीं ले पायेंगे।’’

दोनों देशों में अब कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी जारी है तो सरकारी स्तर पर दोनों देशों के बीच यात्रा को अनुमति देने की बातें चल रही हैं। पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने न्यूजीलैंड के 36 रग्बी खिलाड़ियों और स्टाफ को देश में प्रवेश के प्रतिबंध में छूट दी थी। 

कोरोना वायरस से दुनिया भर में जहां 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं तो वहीं इससे 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन न्यूजीलैंड इस संकट से लगभग उबर चुका है और यहां पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं केवल चार मरीज रह गए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है।

Open in app