ब्रैड हॉग की 'बेस्ट वनडे इलेवन' में भारत का दबदबा, विराट कोहली को सौंपी टीम की कमान

ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई इस टीम में विराट कोहली समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 13, 2020 06:16 PM2020-06-13T18:16:27+5:302020-06-13T18:27:18+5:30

Brad Hogg selects his current best ODI XI; chooses five Indians in the side | ब्रैड हॉग की 'बेस्ट वनडे इलेवन' में भारत का दबदबा, विराट कोहली को सौंपी टीम की कमान

वनडे फॉर्मेट में कोहली 43 शतक ठोक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsब्रैड हॉग ने चुनी मौजूदा बेस्ट ODI इलेवन।विराट कोहली को बनाया टीम का कप्तान।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मौजूदा बेस्ट ODI इलेवन (Current ODI XI) का चयन किया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर कप्तान चुना है। ब्रैड हॉग ने इस टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है। इस एकादश में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 2-2 क्रिकेटर मौजूद हैं, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) इकलौते पाकिस्तानी और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) अकेले कीवी खिलाड़ी हैं।

इस वजह से चुना कोहली को कप्तान: विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

इस टीम में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं। साल 2019 में रोहित और वार्नर वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद थे। वहीं विराट कोहली तीसरे स्थान, जबकि बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद हैं।

इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा इस टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हैं। स्टोक्स के ही दम पर इंग्लैंड पहली बार वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बना था। स्टोक्स के हमवतन जोस बटलर को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज रखा गया है। 

इस टीम में 4 गेंदबाजों को शामिल किया गया है। मिचेल स्टार्क लॉकी फग्यूसन और मोहम्मद शमी के कंधों में तेज गेंदबाजी का भार है, जबकि चहल इकलौते स्पिनर मौजूद हैं।

ब्रैड हॉग की मौजूदा बेस्ट वनडे इलेवन: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

Open in app