दूसरे विकेट के लिए 423 रन की अटूट साझेदारी, दोनों बल्लेबाजों ने जड़े नाबाद दोहरे शतक

बॉब विलिस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली जानी वाली फर्स्ट क्लास क्रिकेट का हिस्सा है, जिसमें बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2020 02:07 PM2020-08-11T14:07:22+5:302020-08-11T16:12:40+5:30

Bob Willis Trophy 2020, Kent vs Sussex, South Group Jordan Coxnot Jack Leaning 423 runs partnership | दूसरे विकेट के लिए 423 रन की अटूट साझेदारी, दोनों बल्लेबाजों ने जड़े नाबाद दोहरे शतक

19 साल के जॉर्डन कॉक्स ने नाबाद 238 रन की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsबॉब विलिस ट्रॉफी-2020 में मचा तहलका।जैक लीनिंग और जॉर्डन कॉक्स के बीच 423 रन की नाबाद साझेदारी।दोनों बल्लेबाजों ने जड़े दोहरे शतक।

Bob Willis Trophy 2020, Kent vs Sussex, South Group: बॉब विलिस ट्रॉफी 2020 में केंट और ससेक्स के बीच कैंटरबरी में 8-10 अगस्त के बीच खेला गया मुकाबला दर्शकों का दिल जीत गया। इस दौरान फैंस को 423 रन की अटूट साझेदारी देखने को मिली, जिसमें जमकर बाउंड्री की बरसात हुई।

ससेक्स ने पहली पारी में बनाए 332 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स की टीम ने टॉम क्लार्क (65) और कप्तान ब्राउन (98) के दम पर पहली पारी में 332 रन बनाए। इस दौरान विपक्षी टीम की ओर से हैरी पॉडमोर को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे।

जैक लीनिंग-जॉर्डन कॉक्स के बीच 423 रन की साझेदारी, कैंट के पास 198 रन की लीड

इसके जवाब में केंट की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स ने डी-बैल ड्रमंड के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। डी-बैल 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ये मुकाबला साउथ ग्रुप के अंतर्गत कैंट और ससेक्स के बीच खेला गया।
ये मुकाबला साउथ ग्रुप के अंतर्गत कैंट और ससेक्स के बीच खेला गया।

उनके बाद जैक लीनिंग मैदान पर उतरे और जॉर्डन कॉक्स के साथ अटूट साझेदारी की। इस टीम ने 26.1 ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया था, लेकिन 120 ओवर तक इस साझेदारी को कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं सका। केंट ने आखिरकार 530/1 पर अपनी पहली इनिंग को घोषित कर दिया।

जैक लीनिंग 29 बाउंड्री के दम पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे।
जैक लीनिंग 29 बाउंड्री के दम पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे।

कॉक्स 27 चौके और 3 छक्कों की मदद से 238, जबकि लीनिंग 29 बाउंड्री के दम पर 220 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अटूट 423 रन की साझेदारी हुई और टीम को 198 रन की लीड भी हासिल हो गई।

दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ाया ससेक्स, कैंट ने दर्ज की पारी से जीत

इसके जवाब में ससेक्स दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गया। इस पारी में हैरी फिंच (66) और स्टुअर्ट मीकेर (31) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम 46.1 ओवर में महज 173 रन पर सिमट गई। डैरेन स्टीवन्स को 5 विकेट हाथ लगे और इसी के साथ केंट ने मुकाबला पारी और 25 रन से जीत लिया।

Open in app