BJP की ओर से लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं वीरेंद्र सहवाग, ये होगी सीट?

अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 7, 2019 07:38 PM2019-02-07T19:38:32+5:302019-02-07T19:41:53+5:30

BJP eyeing Virender Sehwag as Lok Sabha candidate from Haryana | BJP की ओर से लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं वीरेंद्र सहवाग, ये होगी सीट?

BJP की ओर से लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं वीरेंद्र सहवाग, ये होगी सीट?

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अब राजनीति की पिच पर ओपनिंग कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव-2019 के लिए बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रोहतक सीट पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को हराने के लिए पार्टी सहवाग के नाम पर विचार कर रही है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि सहवाग फिलहाल बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने एक वरिष्ठ नेता को सहवाग तक ये ऑफर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में एक वरिष्ठ नेता ने कहा, सहवाग पर पार्टी ने निर्णय कर लिया है। अब यह सहवाग पर निर्भर है कि वह सहमति देते हैं या नहीं। जिस पार्टी नेता को सहवाग से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है, वह दिल्ली और एनसीआर की राजनीति में काफी सक्रिय हैं।' 

क्रिकेट में ऐसा रहा सफर: अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल  17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Open in app