'सौरव गांगुली और धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर हैं 'एमएस': ग्रीम स्मिथ

Sourav Ganguly, MS Dhoni captaincy: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत के दो महान कप्तानों सौरव गांगुली और एमएस धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर बताया है, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2020 08:58 AM2020-07-15T08:58:58+5:302020-07-15T08:58:58+5:30

Biggest difference between Sourav Ganguly and Dhoni captaincy is MS the player, Says Graeme Smith | 'सौरव गांगुली और धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर हैं 'एमएस': ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि धोनी अगर गांगुली की कप्तानी में ज्यादा खेलते तो भारत और ट्रॉफियां जीतता (Twitter)

googleNewsNext
Highlights स्मिथ ने कहा, 'मेरे लिए दादा की कप्तानी और एमएस की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर हैं, एमएएस, एक खिलाड़ी: ग्रीम स्मिथस्मिथ ने कहा कि अगर गांगुली की कप्तानी में धोनी और ज्यादा मैच खेलते तो भारत और ट्रॉफियां जीतता

कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट का खेल थमने से पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो चैट के जरिए कई रोचक विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। इसके तहत हाल ही में दो पूर्व भारतीय कप्तानों एमएस धोनी और सौरव गांगुली की तुलना को लेकर चर्चा हुई। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों को लेकर हुई चर्चा में पूर्व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने अपनी राय देते हुए कहा कि गांगुली के पास बस एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी की कमी थी।

एमएस धोनी ने भारत के लिए अपना डेब्यू सौरव गांगुली की कप्तानी में की थी, लेकिन ग्रीम स्मिथ का मानना है कि अगर धोनी गांगुली की कप्तानी में ज्यादा खेलते तो भारत और ट्रॉफियां जीत सकता था। धोनी ने अपना डेब्यू दिसंबर 2004 में किया था, जिसके एक साल बाद ही गांगुली को कप्तानी से हटा दिया गया था। 

गांगुली ने 2000 से 2005 के बीच भारत की कप्तानी की थी और 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतना और 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना गांगुली की कप्तानी की बड़ी उपलब्धियों में से थे। गांगुली की कप्तानी के ज्यादातर समय अजय रात्रा, विजय दहिया, दीप दासगुप्ता, राहुल द्रविड़ और पार्थिव पटेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। स्मिथ का मानना है कि अगर धोनी गांगुली की कप्तानी में ज्यादा खेलते तो भारत और खिताब जीतता। 

ग्रीम स्मिथ ने बताया गांगुली  और धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में 'गांगुली vs धोनी सर्व' पर अपनी राय देते हुए स्मिथ ने कहा, 'मेरे लिए दादा की कप्तानी और एमएस की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर हैं, एमएएस, एक खिलाड़ी। उस मिडिल ऑर्डर में, करीबी मैचों को खत्म, मैच जीतने की क्षमता, शांति जो वह अपने आसपास के लोगों के लिए लाते हैं। मेरे ख्याल से मेरे लिए दो हीरो के बीच में सबसे बड़ा अंतर हैं एमएस धोनी।'

एमएस धोनी ने गांगुली को कप्तानी से हटाए जाने के कुछ महीने पहले डेब्यू किया था (BCCI)
एमएस धोनी ने गांगुली को कप्तानी से हटाए जाने के कुछ महीने पहले डेब्यू किया था (BCCI)

स्मिथ ने कहा, 'अगर दादा के पास एमएस जैसा खिलाड़ी होता, तो उनकी टीम थोड़ी और बेहतर होती, तो आप उन्हें और ज्यादा ट्रॉफियां जीतते देखते। दादा ऐसे युग में खेले जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अगुआ थी और विश्व क्रिकेट पर उनका दबदबा था, जिस समय उस दौरान टीम ने सबसे अधिक जीत हासिल की थी।'

स्मिथ ने गांगुली और धोनी के बीच हुई बैटिंग तुलना पर कहा कि दादा टेस्ट के ज्यादा बेहतर बल्लेबाज थे। हालांकि वनडे में उन्होंने धोनी को गांगुली से बेहतर माना, जबकि गांगुली के नाम इस फॉर्मेट में धोनी से 590 रन ज्यादा दर्ज हैं। गांगुली ने अपने 311 वनडे में 11363 रन बनाए हैं, जबकि धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं। टेस्ट में गांगुली ने 7212 रन बनाए हैं और धोनी (4876 रन) से काफी आगे हैं। हालांकि गांगुली (113) ने धोनी से 23 टेस्ट मैच ज्यादा खेले हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरे दृष्टिकोण से, एक सलामी बल्लेबाज और एक कप्तान को चुनौती देना हमेशा मुश्किल होता है।" 

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो एमएस के खिलाफ खेलते हुए, आपको हमेशा महसूस होता है कि उन्हें आउट करने के लिए आपके पास एक मौका है, विशेष रूप से भारत के बाहर। लेकिन मुझे लगता है कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो मैं दादा के साथ जाऊंगा, लेकिन वनडे क्रिकेट में, मैं निश्चित रूप से एमएस को चुनूंगा।'

Open in app