शिखर धवन पर भारी भुवनेश्वर कुमार, 17 ओवर के अंदर जीत हासिल, सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी

सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शिखर धवन एकादश जबकि सूर्यकुमार यादव ने भुवनेश्वर कुमार एकादश की ओर से अर्धशतक जड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2021 10:18 PM2021-07-05T22:18:45+5:302021-07-05T22:21:12+5:30

Bhuvneshwar Kumar heavy Shikhar Dhawan won 17 overs Suryakumar Yadav played fifty | शिखर धवन पर भारी भुवनेश्वर कुमार, 17 ओवर के अंदर जीत हासिल, सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी

कप्तान भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।

googleNewsNext
Highlights20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया।धवन एकादश ने पांडे की 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली।पहले विकेट के लिए तेजी से 60 रन जोड़कर भुवी एकादश को तूफानी शुरुआत दिलाई।

कोलंबोः श्रीलंका दौरे पर गई भारत की सीमित ओवरों की टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर यहां एसएससी मैदान पर टी20 अभ्यास मैच खेला गया जिसमें सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शिखर धवन एकादश जबकि सूर्यकुमार यादव ने भुवनेश्वर कुमार एकादश की ओर से अर्धशतक जड़ा।

 

गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बीसीसीआई.टीवी को बताया कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश है और उन्होंने उमस भरे हालात में अच्छा जज्बा दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन एकादश ने पांडे की 45 गेंद में 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया।

विरोधी टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए तेजी से 60 रन जोड़कर भुवी एकादश को तूफानी शुरुआत दिलाई।

सूर्यकुमार ने इसके बाद अर्धशतक जड़ा जिससे टीम ने 17 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। महाम्ब्रे ने कहा कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया इसलिए उन्होंने फैसला किया कि लक्ष्य को संशोधित किया जाए और उन्हें ऐसी स्थिति दी जाए जहां उन्हें चार ओवर में 40 के आसपास रन बनाने हों।

Open in app