वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बतौर कप्तान बेन स्टोक्स की परीक्षा, मार्क वुड ने कह दी ये बात

By भाषा | Published: July 1, 2020 08:09 PM2020-07-01T20:09:32+5:302020-07-01T20:09:32+5:30

Ben Stokes will be brilliant as captain, he has a good cricket brain: Mark Wood | वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बतौर कप्तान बेन स्टोक्स की परीक्षा, मार्क वुड ने कह दी ये बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बतौर कप्तान बेन स्टोक्स की परीक्षा, मार्क वुड ने कह दी ये बात

googleNewsNext

तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर शानदार भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड की विश्व कप की जीत के नायक स्टोक्स को जो रूट की जगह मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के लिये कप्तान नियुक्त किया गया। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स ने अभी प्रथम श्रेणी मैचों में भी कप्तानी नहीं की है और वह आठ जुलाई से साउथम्पटन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में पहली बार यह भूमिका निभाएंगे।

वुड ने बीबीसी में अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘उसकी क्रिकेट पर बहुत अच्छी पकड़ है और भले ही उसे कप्तानी का खास अनुभव नहीं है, उसके साथ में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे जिनसे वह सलाह ले सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टोक्स खिलाड़ियों को यह नहीं कहेंगे कि उन्हें क्या करना है। वह जानता है कि हर खिलाड़ी की भूमिका अलग होती है और वह उनके साथ उसी तरह से व्यवहार करेगा। वह बेहद ईमानदार है और इसलिए अगर कोई रणनीति के अनुसार नहीं चलता तो उससे सीधे तौर पर कहने से भी नहीं हिचकिचाएगा। वह शानदार भूमिका निभाएगा।’’

Open in app