बेन स्टोक्स Coronavirus लॉकडाउन के बावजूद कर रहे IPL 2020 की तैयारी, कहा, 'मुझे सोचना होगा मैं 20 अप्रैल को खेलूंगा'

Ben Stokes: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह कोविड-19 के संकट के बावजूद आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को तैयार हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 26, 2020 12:20 PM2020-03-26T12:20:54+5:302020-03-26T12:20:54+5:30

Ben Stokes gears up for IPL 2020 despite Coronavirus Shutdown | बेन स्टोक्स Coronavirus लॉकडाउन के बावजूद कर रहे IPL 2020 की तैयारी, कहा, 'मुझे सोचना होगा मैं 20 अप्रैल को खेलूंगा'

बेन स्टोक्स ने कहा कि वह आईपीएल 2020 में खेलने के लिए तैयार हैं (AFP)

googleNewsNext
Highlights'मैं 3 हफ्ते का ऑफ लेकर नहीं सोच सकता कि मेरा शरीर 20 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा'कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद आईपीएल 2020 के लिए खुद को उपलब्ध कराने की घोषणा की है। स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल 2020 ही वह अगला प्रतिपस्पर्धी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसे वह खेलेंगे। इस स्टार क्रिकेटर ने कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

स्टोक्स इंग्लैंड के उन 13 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2020 में खेलना है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। 

बेन स्टोक्स ने की आईपीएल 2020 में खेलने की पुष्टि

स्टोक्स ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस समय मेरा अगला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट आईपीएल होगा।'

बेन स्टोक्स को आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स कोलकाता के टॉम बैंटन के बाद आईपीएल 2020 के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। 

स्टोक्स ने कहा, 'ये अब तक नहीं बदला है, इसलिए ये मुझे सोचना होगा कि मैं 20 अप्रैल को खेल रहा होऊंगा।' उन्होंने कहा, 'मुझे अपना दिमाग इस तरह तैयार करना होगा, जैसे मैं खेल रहा हूं हालांकि मैं जानता हूं कि मैं नहीं खेल रहा हूं। मुझे खुद को शारीरित तौर पर इस तरह तैयार करना होगा कि अगर आईपीएल होता है तो मैं उसे खेलने के लिए तैयार रहूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं तीन हफ्ते का ऑफ लेकर ये उम्मीद नहीं कर सकता हूं कि मेरा शरीर 20 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा क्योंकि ये वैसे काम नहीं करता है। ये (आईपीएल) हो सकता है और अगर ये हो सकता है तो मैं पीछे नहीं रहना चाहता हूं।' 

पहले ही 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुके आईपीएल 2020 के आयोजन पर देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे की वजह से संकट के बादल मंडरा रहे हैं और बीसीसीआई ने कहा है कि वह इस लीग के आयोजन को लेकर अभी कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है।

Open in app