बेन स्टोक्स ने पूरा किया टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का अनोखा डबल, कपिल, कैलिस, बॉथम समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा

Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 4 विकेट झटकते हुए टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया एक अनोखा डबल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 11:07 PM2020-07-10T23:07:16+5:302020-07-10T23:17:41+5:30

Ben Stokes becomes sixth player to complete the double of 4000 runs and 150 wickets in Tests | बेन स्टोक्स ने पूरा किया टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का अनोखा डबल, कपिल, कैलिस, बॉथम समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा

बेन स्टोक्स ने पूरा किया 4000 टेस्ट रन और 150 विकेट का अनोखा डबल (ICC)

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स बने टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले छठे क्रिकेटरगैरी सोबर्स (63) के बाद स्टोक्स (64 मैच) सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑलराउंडर हैं

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने साउथम्पटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। 

जो रूट की गैरमौजूदगी में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स ने मैच के तीसरे दिन टी के बाद के सत्र में  विंडीज बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा डबल पूरा किया।

बेन स्टोक्स ने पूरा किया टेस्ट में 4000 रन, 150 विकेट का डबल

इस विकेट के साथ ही बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के छठे ऑलराउंडर बन गए। खास बात ये है कि स्टोक्स (64 मैच) से कम मैचों में ये उपलब्धि केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स (63 मैच) ने हासिल की थी।

इसका मतलब है कि टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने के मामले में स्टोक्स ने कपिल देव, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी और इयान बॉथम जैसे महान ऑलराउंडरों को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट में 4000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले क्रिकेटर

गैरी सोबर्स 
कपिल देव
इयान बॉथम
जैक कैलिस
डेनियल विटोरी
बेन स्टोक्स*

बेन स्टोक्स ने 49 रन देकर 4 विकेट झटके और जेम्स एंडरसन (62/3) के साथ मिलकर पहली पारी में वेस्टइंडीज को 318 रन पर समेट दिया। इसके बावजूद 204 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड टीम पर मेहमान टीम को 114 रन की बड़ी बढ़त मिल गई। इससे पहले स्टोक्स ने बैटिंग में भी हाथ दिखाते हुए इंग्लैंड के 204 रन में से सर्वाधिक 43 रन बनाए थे।

इससे पहले जेसन होल्डर के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (42/6) की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 204 रन पर समेट दिया था। होल्डर के अलावा वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैब्रिएल ने 3 विकेट झटके थे।

वेस्टइंडीज और इंंग्लैंड की इस टेस्ट सीरीज से कोरोना की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की लगभग चार महीने बाद वापसी हुई है।

Open in app