पूर्व कप्तान ने की विराट कोहली से बेन स्टोक्स की तुलना, बताया भविष्य का शानदार कप्तान

जो रूट की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में है...

By भाषा | Published: July 5, 2020 04:06 PM2020-07-05T16:06:06+5:302020-07-05T16:06:06+5:30

‘Ben, like Virat, does everything at 100 mile an hour’: Former England captain on similarities between Kohli and Stokes | पूर्व कप्तान ने की विराट कोहली से बेन स्टोक्स की तुलना, बताया भविष्य का शानदार कप्तान

पूर्व कप्तान ने की विराट कोहली से बेन स्टोक्स की तुलना, बताया भविष्य का शानदार कप्तान

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की नेतृत्वक्षमता की तुलना विराट कोहली के साथ करते हुए कहा है कि यह आलराउंडर जो रूट की गैरमौजूदगी में आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेगा तो ‘शानदार कप्तान’ साबित होगा।

विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को रूट की जगह कप्तान चुना गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं।

इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़ा है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘आम तौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है। वह जो भी करता है उसमें शत प्रतिशत देता है। इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा, हालांकि वह अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर है। कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उसका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वह शानदार पसंद है। वह जो रूट के प्रति भी वफादार है।’’

इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले रूट ने हालांकि कहा कि वह स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक ऑलराउंडर के रूप में उस पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलता है, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है, मुझे लगता है कि उस पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको।’’

रूट ने कहा, ‘‘वह शानदार कप्तान बन सकता है लेकिन भविष्य में वह अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालता है तो मैं भविष्य में उस पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।’’

Open in app