World Cup टीम में चुने जाने पर पहली बार बोले ऋषभ पंत, बताया- कैसी थी पहली बार टीम में जगह नहीं मिलने पर फीलिंग

चोटिल ओपनर शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी एकसाइटेड नजर आ रहे हैं।

By सुमित राय | Published: June 21, 2019 11:44 PM2019-06-21T23:44:22+5:302019-06-21T23:44:22+5:30

Became more focused after not being selected for World Cup, says Rishabh Pant | World Cup टीम में चुने जाने पर पहली बार बोले ऋषभ पंत, बताया- कैसी थी पहली बार टीम में जगह नहीं मिलने पर फीलिंग

World Cup टीम में चुने जाने पर पहली बार बोले ऋषभ पंत

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत को धवन के चोटिल होने के बाद विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।पंत को पहले वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था और अनुभव के आधार पर कार्तिक को मौका दिया गया था।

चोटिल ओपनर शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी एकसाइटेड नजर आ रहे हैं। पंत ने शुक्रवार को कहा कि जब पहली बार विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था तब वो काफी 'पॉजीटिव' रहे।

पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा, ‘‘जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैंने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पॉजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया। मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थी। मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढाया।’’ पंत ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है।’’


बता दें कि ऋषभ पंत को पहले वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था और अनुभव के आधार पर दिनेश कार्तिक को तरजीह देते हुए भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था। पंत को टीम में नहीं चुने जाने के बाद कई एक्सपर्ट्स ने उनके पक्ष में तो कइयों ने उनके विरोध में अपनी राय रखी थी।

पहली बार वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद पंत ने कहा था,  'जब आपका चयन टीम में नहीं होता है तो बहुत बुरा लगता है, लेकिन मैं इसका आदी हो चुका हूं। एक प्रोफेशनल खिलाड़ी को इस तरह की स्थितियों से निपटना आना चाहिए, क्योंकि चीजें हमेशा वैसी नहीं होती जैसा आप चाहते हैं। जब चीजें आपके मुताबिक नहीं होतीं तो फिर आपको खुद को पॉजिटिव रखने का रास्ता ढूंढना होता है। जरूरी चीज यह है कि आप यह जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ना है।'
(भाषा से इनपुट के साथ)

Open in app