IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने के बाद बीसीसीआई करेगा आईपीएल को फिलहाल स्थगित: रिपोर्ट

IPL 2020: देश में लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 10 हजार के पार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2020 01:31 PM2020-04-14T13:31:30+5:302020-04-14T14:07:18+5:30

BCCI to postpone IPL 2020 for the time being, as lockdown extended till May 3: Report | IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने के बाद बीसीसीआई करेगा आईपीएल को फिलहाल स्थगित: रिपोर्ट

लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को किया फिलहाल स्थगित

googleNewsNext
Highlightsलॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने किया फिलहाल स्थगितइससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक किया था स्थगित

देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे पर लगाम लगाने के उद्दश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 अप्रैल) को देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।  

पहले इस टी20 लीग को 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद बीसीसीआई भी इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2020 को फिलहाल 3 मई तक स्थगित कर दिया जाएगा। 

बीसीसीआई ने फिलहाल स्थगित किया आईपीएल

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'जैसा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, हम फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर देंगे।'

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और इस महामारी के मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पीएम मोदी ने इस वायरस से निपटने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसे अब बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। 

Open in app