IPL 2019: पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद को आगे आया बीसीसीआई, देगा 20 करोड़ रुपये

BCCI: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है

By भाषा | Published: March 17, 2019 12:58 PM2019-03-17T12:58:33+5:302019-03-17T12:58:33+5:30

BCCI to donate Rs 20 crore for welfare of armed forces in wake of Pulwama terror attack | IPL 2019: पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद को आगे आया बीसीसीआई, देगा 20 करोड़ रुपये

शहीदों के परिवारों को 20 करोड़ रुपये की मदद देगा बीसीसीआई

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 मार्च:बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिये आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है। इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (सेना, वायु सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरुआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।

इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हां, सीओए ने ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिये 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। शुरुआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे।' 

सीओए ने आईपीएल के लिये भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिये देने का फैसला किया था। उनके अनुसार, 'आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपये के करीब रहा था। फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रूपये कर देगा। इस राशि को आर्मी वेलफेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जायेगा।'

Open in app