BCCI का बड़ा कदम, MPL को बनाया टीम इंडिया का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर

एमपीएल स्पोटर्स अपैरल एंड एक्सेसरीज भारत की राष्ट्रीय महिला, पुरुष और अंडर 19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट और साजो-सामान प्रायोजक होगा, जो नाइके (Nike) की जगह लेगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 17, 2020 11:59 AM2020-11-17T11:59:18+5:302020-11-17T14:15:41+5:30

BCCI rope in MPL Sports as official kit sponsor for Indian cricket team | BCCI का बड़ा कदम, MPL को बनाया टीम इंडिया का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर

एमपीएल स्पोटर्स अब टीम इंडिया का आधिकारिक किट प्रायोजक होगा।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का बड़ा ऐलान।MPL को बनाया टीम इंडिया का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर।

एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) अब भारतीय क्रिकेट टीम की टीम की जर्सी डिजाइन और तैयार करेगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है।

एमपीएल बनाएगी राष्ट्रीय टीम की जर्सी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पुरुष क्रिकेट टीम,महिला क्रिकेट टीम समेत अंडर-19 टीम की जर्सी के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ 3 साल का करार किया है। बोर्ड की शीर्ष परिषद ने दो नवंबर को इस करार को मंजूरी दी थी।

नाइके संग था बीसीसीआई का 5 साल का करार

नाइके का पांच साल का करार था जिसके लिए उसने 2016 से 2020 के लिये 370 करोड़ रुपये दिए थे। एमपीएल स्पोटर्स एक ई-स्पोटर्स प्लेटफार्म है जो खेल और क्रिकेट का सामान, मास्क, कलाई बैंड, जूते और हेडगियर बेचता है। 

दिसंबर 2023 तक एमपीएल का कॉन्ट्रैक्ट

एमपीएल ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के लिए करार किया है। इसकी शुरूआत भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे से हो गई है जहां टीम इंडिया नयी जर्सी पहनेगी। एमपीएल फिलहाल आईपीएल की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘टीम की किट को लेकर एमपीएल स्पोटर्स के साथ करार नए अध्याय की शुरुआत है। इसके जरिए करोड़ों प्रशंसकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।’’ 

एमपीएल स्पोटर्स टीम इंडिया की जर्सी के अलावा उससे जुड़े साजो सामान भी क्रिकेटप्रेमियों को उपलब्ध कराएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के तहत क्रिकेटप्रेमियों को भारतीय टीम की जर्सी और साजो सामान देश में ही नहीं विदेश में भी आसानी से उपलब्ध होंगे।’’ 

Open in app