BCCI ने अपने हेड ऑफिस से हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें, पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में उठाया कदम

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें अपने मुंबई स्थित हेड ऑफिस से हटा दी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 04:40 PM2019-02-21T16:40:33+5:302019-02-21T16:40:33+5:30

BCCI removes photos of Pakistan players from its headquarters in wake of pulwama terror attack | BCCI ने अपने हेड ऑफिस से हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें, पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में उठाया कदम

बीसीसीआई ने अपने हेड ऑफिस से हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

googleNewsNext

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध और शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों के सम्मान में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने मुंबई स्थित मुख्यालय से बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें और स्मृति चिन्ह हटा दिए हैं। 

इससे पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) और कई अन्य राज्य संघों ने भी ऐसा ही कदम उठाते हुए अपने यहां से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी थीं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'इनमें से एक तस्वीर पाकिस्तान के महान खिलाड़ी जावेद मियांदाद के चर्चित फ्रॉग जंप (मेंढक उछाल) पोज की थी, जो उन्होंने भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की नकल करते हुए किया था।' 

'इनमें कुछ तस्वीरें भारत के 2004 के पाकिस्तान दौरे की थीं, जिनमें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की महान भारतीय खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ तस्वीर, और एक तस्वीर भारतीय टीम के साथ पूर्व पाक कप्तान इमरान खान की थी, जो वर्तमान में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हैं।'

पिछले हफ्ते पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में क्रिकेट क्लब इंडिया (CCI) ने इमरान खान की तस्वीर को ढंक दिया था। इसके बाद कई अन्य क्रिकेट संघों, जिनमें पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और विदर्भ क्रिकेट संघ शामिल हैं, ने अपने यहां से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी थीं।

इस हमले के बाद कई पूर्व क्रिकेटर इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के पाकिस्तान के साथ न खेलने की मांग कर चुके हैं। 

Open in app