फिर टल सकता है IPL 2020, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, जानिए किस दिन होगा फैसला

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल आईपीएल का आयोजन संभव नहीं दिखता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 12, 2020 10:24 AM2020-04-12T10:24:30+5:302020-04-12T10:24:30+5:30

BCCI President Sourav Ganguly reveals When will holding IPL 2020 update come | फिर टल सकता है IPL 2020, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत, जानिए किस दिन होगा फैसला

सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए आईपीएल का आयोजन संभव नहीं

googleNewsNext
Highlightsगांगुली ने कहा, 'जब जिंदगी हर जगह पूरी तरह से ठहर गई है, तो इसमें खेल का भविष्य कहां है'आईपीएल भूल जाइए, दुनिया में कहीं भी किसी खेल के पक्ष में कुछ भी नहीं है: गांगुली

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। लेकिन देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल इसका आयोजन संभव नहीं लग रहा है। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब आईपीएल के आयोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस टूर्नामेंट का आयोजन असंभव लगता है। गांगुली ने कहा कि वह आईपीएल को लेकर बीसीसीआई  अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सोमवार को स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

मई तक हालात सुधरने के आसार नहीं: गांगुली

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस समय हम कुछ नहीं सकते हैं। और कुछ कहने के लिए है भी क्या? एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घर में फंसे हैं, ऑफिस लॉक डाउन हैं, कोई भी कहीं जा नहीं सकता है। और ऐसा लगता है कि मई के मध्य तक ये ऐसे ही रहने वाला है।'

उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी तरह के खेल के आयोजन के पक्ष में कुछ भी काम नहीं कर रहा है। गांगुली ने कहा, 'आप खिलाड़ी कहां से लाएंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां करेंगे। इस समय ये साधारण सी समझ की बात है, आईपीएल भूल जाइए, दुनिया में कहीं भी किसी खेल के पक्ष में कुछ भी नहीं है।'

सोमवार को दे पाऊंगा आईपीएल का अपडेट: गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद आईपीएल को लेकर सोमवार को चीजें स्पष्ट हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में बीसीसीआई पदाधिकारियों से बात करने के बाद सोमवार को अपडेट दे पाऊंगा। लेकिन व्यावहारिक रूप से कहूं तो जब जिंदगी पूरी दुनिया में हर जगह पूरी तरह से ठहर गई है, तो इसमें खेल का भविष्य कहां है।'

Open in app