BCCI ने किया 2 साल का करार, अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ घरेलू टूर्नामेंट की भी होगी आकाशवाणी पर कमेंट्री

By भाषा | Published: September 10, 2019 05:25 PM2019-09-10T17:25:08+5:302019-09-10T17:25:08+5:30

BCCI partners with AIR to provide live radio commentary | BCCI ने किया 2 साल का करार, अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ घरेलू टूर्नामेंट की भी होगी आकाशवाणी पर कमेंट्री

BCCI ने किया 2 साल का करार, अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ घरेलू टूर्नामेंट की भी होगी आकाशवाणी पर कमेंट्री

googleNewsNext

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों और घरेलू मैचों के रेडियो पर सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी (एआईआर) से दो साल का करार किया है। मंगलवार को हुई इस घोषणा के तहत देश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी पर रेडियो कमेंट्री के जारिये मैच का सीधा प्रसारण सुनने को मिलेगा।

ऑडियो कमेंट्री की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले से होगी। अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आकाशवाणी पुरुषों और महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंटों के लिए भी यह सेवा प्रदान करेगा।

दो साल का यह समझौता 10 सितंबर, 2019 से 31 अगस्त 2021 तक चलेगा। इस साझेदारी के तहत रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, देवधर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और महिला चैलेंजर जैसी श्रृंखलाओं की कवरेज शामिल है।

Open in app