क्रिकेट में नेपाल, अफगानिस्तान के बाद अब मालदीव की मदद करेगा भारत

बीसीसीआई क्रिकेट में उदीयमान देशों की मदद करता आया है। इससे पहले नेपाल और अफगानिस्तान को भारत से सहायता मिल चुकी है। अफगानिस्तान का तो घरेलू मैदान भी देहरादून है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 17, 2019 03:15 PM2019-05-17T15:15:09+5:302019-05-17T15:19:33+5:30

BCCI manager Saba Karim to visit maldives to study cricket activity | क्रिकेट में नेपाल, अफगानिस्तान के बाद अब मालदीव की मदद करेगा भारत

क्रिकेट में नेपाल, अफगानिस्तान के बाद अब मालदीव की मदद करेगा भारत

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने शीर्ष अधिकारियों सबा करीम और भारत ए के फील्डिंग कोच अभय शर्मा को मालदीव में क्रिकेट के मौजूदा हालात का जायजा लेने भेजेगा। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह इससे पहले आईपीएल का मैच देखने बेंगलुरु आए थे।

बीसीसीआई क्रिकेट में उदीयमान देशों की मदद करता आया है। इससे पहले नेपाल और अफगानिस्तान को भारत से सहायता मिल चुकी है। अफगानिस्तान का तो घरेलू मैदान भी देहरादून है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने मालदीव क्रिकेट की मदद करने को कहा है और हम ऐसा करके खुश है। अधिकारी वहां जाकर आकलन करेंगे कि कैसे मदद की जा सकती है।’’ करीम और शर्मा इस सप्ताह माले रवाना होंगे। शर्मा ने कहा कि अभी यात्रा का ब्यौरा नहीं मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिसंबर 2017 में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम को अपना जनरल मैनेजर ऑपरेशंस नियुक्त किया था। जहां सबा को 

क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देना, परिचालन योजना को लागू करना, बजट बनाना, मैच खेलने के नियमों के अनुसार स्थलों के मानकों तथा घरेलू कार्यक्रम के प्रशासन की निगरानी और निर्धारण करने की अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Open in app