BCCI ने अपने अनुंबधित खिलाड़ियों को 10 महीने से नहीं किया है भुगतान, 2 टेस्ट, 9 वनडे, 8 टी20 की मैच फीस चुकाना बाकी

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पिछले 10 महीने से भुगतान नहीं किया है, खिलाड़ियों को कई मैचों की मैच फीस मिलने का है इंतजार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2020 04:24 PM2020-08-02T16:24:37+5:302020-08-02T16:24:37+5:30

BCCI has not paid contracted players since October 2019: Report | BCCI ने अपने अनुंबधित खिलाड़ियों को 10 महीने से नहीं किया है भुगतान, 2 टेस्ट, 9 वनडे, 8 टी20 की मैच फीस चुकाना बाकी

बीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 10 महीने से नहीं किया भुगतान (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को अक्टूबर 2019 से मैच फीस का भुगतान नहीं किया हैटीम इंडिया के खिलाड़ियो को बोर्ड से 2 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 की मैच फीस मिलने का है इंतजार

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पिछले 10 महीने (अक्टूबर 2019) से बकाया का भुगतान नहीं किया है। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के खिलाड़ी दो टेस्ट, नौ वनडे और आठ टी20 मैचों की फीस का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 इंटरनेशनल के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। मैच फीस के अलावा खिलाड़ियों को करार राशि भी मिलती है। बीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट जनवरी में जारी की थी।

भारतीय खिलाड़ियों को 10 महीने से नहीं मिला है बीसीसीआई से पैसा 

इस बारे में किसी खिलाड़ी ने खुलकर बात नहीं की है, लेकिन एक खिलाड़ी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पिछले महीने उन्हें न्यूजीलैंड दौरे का इनवाइस देने को कहा गया था। लेकिन उन्हें पैसा अब तक नहीं मिला है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले थे।

एक खिलाड़ी ने कहा, 'लेकिन इस बार, हमने उनसे अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने के बाद से कुछ नहीं सुना है। बीसीसीआई करार के पैसों का भुगतान चार किस्तों में किया करता था, लेकिन अब हमें नहीं पता कि किस्त कब आएगी। इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। पिछले महीने, हमें फरवरी में हुए न्यूजीलैंड दौरे का इनवायस देने को कहा गया था। हमें पैसा अब तक नहीं मिला है।'

माना जा रहा है कि भुगतान में देरी की वजह तकनीकी मुद्दे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली और सचिव के रूप में जय शाह का कार्यकाल पिछले महीने ही खत्म हो चुका है। उनकी कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने की याचिक पर सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई होनी थी, लेकिन ये अब दो हफ्ते के लिए टल गई है। गागुंली अब भी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बरकरार हैं।  

.बीसीसीआई का सारा ध्यान अभी आईपीएल 2020 के यूएई में आयोजन पर है। ये टी20 लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेली जानी है, लेकिन इसके कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है।

Open in app