BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: सुरेश रैना समेत बाहर हुए ये छह स्टार खिलाड़ी, इन दो युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने 2018-19 के लिए केंद्रीय करार जारी कर दिया है, तीन खिलाड़ियों को मिली टॉप ग्रेड में जगह, रैना समेत छह स्टार खिलाड़ी बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 8, 2019 02:20 PM2019-03-08T14:20:33+5:302019-03-08T14:20:33+5:30

BCCI Central Contracts: Suresh Raina, Murali Vijay did not find place, Know full list | BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: सुरेश रैना समेत बाहर हुए ये छह स्टार खिलाड़ी, इन दो युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

सुरेश रैना हुए बीसीसीआई के केंद्रीय करार से बाहर

googleNewsNext

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय सालाना करार गुरुवार को जारी कर दिया। 2018-19 के लिए जारी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (केंद्रीय करार) लिस्ट में कई बदलाव हुए हैं। पिछले साल कुल 26 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली थी जबकि इस साल 25 खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल हैं। 

पिछले वर्ष ए प्लस कैटिगरी में जहां पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, तो वहीं इस साल इस टॉप श्रेणी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत सहित कुल तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। इस साल ए प्लस श्रेणी से भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है।  

वहीं इस साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सबसे बड़ी छलांग लगाई है पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने। पंत पिछले साल की 26 खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल भी नहीं थे और इस साल उन्होंने ग्रेड ए में जगह बना ली है।

इन छह स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

पिछले साल ग्रेड में शामिल रहे कुछ स्टार खिलाड़ियों को इस साल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। पिछले साल ग्रेड सी में रहे 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे सुरेश रैना को इस बार करार नहीं मिला है। वहीं पिछले साल ग्रेड-ए में शामिल रहे मुरली विजय को इस बार करार में जगह तक नहीं मिली है।

इन दोनों के अलावा टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर, स्पिन गेंदबाज जयंत यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के नाम भी इस साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं। 

वहीं खलील अहमद और हनुमा विहारी को पहली बार सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। लेकिन पिछले साल अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर को इस करार में जगह नहीं मिली है।

BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (2018-19) में शामिल खिलाड़ी

ग्रेड ए प्लस (7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए (5 करोड़): एमएस धोनी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे

ग्रेड बी (3 करोड़): केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

ग्रेड सी (1 करोड़): केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडेय, हनुमा विहारी, खलील अहमद, रिद्धिमान साहा।

Open in app