BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, शिखर धवन होंगे कप्तान, भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान

Ind Vs SL: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलना है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

By भाषा | Published: June 11, 2021 07:33 AM2021-06-11T07:33:06+5:302021-06-11T07:38:49+5:30

BCCI announces Team India for Sri Lanka tour, Shikhar Dhawan will captain | BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, शिखर धवन होंगे कप्तान, भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन होंगे भारतीय टीम के कप्तान (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई की ओर से गुरुवार रात श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गयाभारत का श्रीलंका दौरा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगेहार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, इशान किशन को मिली जगह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल

मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जुलाई में श्रीलंका के सीमित ओवर क्रिकेट के दौरे के लिये भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे। 

भारत को 13 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले दौरे के दौरान श्रीलंका से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं जो कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को जारी 20 सदस्यीय टीम में आल राउंडर हार्दिक पंड्या सहित कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को चुना है। युवा खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी साव उम्मीदों के अनुरूप टीम में शामिल हैं जिसमें युवा इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। 

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, रूतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह। 

Ind Vs SL: क्या है पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम की दूसरे दर्जे की टीम को श्रीलंका में 13 से 25 जुलाई के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

एक दिवसीय मुकाबले 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे। दूसरी ओर विराट कोहली की अगुआई वाली टेस्ट टीम इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रही होगी। 

टेस्ट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहले ही ब्रिटेन पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी।

Open in app