BBL 10 के कार्यक्रम का ऐलान, 3 दिसंबर से होगा शुरू, जानिए बिग बैश लीग के सीजन-10 का पूरा कार्यक्रम

BBL 10 schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 लीग बिग बैश लीग सीजन-10 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, ये लीग 03 दिसंबर से शुरू होकर 6 फरवरी 2021 तक खेली जाएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2020 09:50 AM2020-07-15T09:50:57+5:302020-07-15T10:15:30+5:30

BBL 10 schedule announced; Big Bash League to begin on December 03, Final to be played on February 6 | BBL 10 के कार्यक्रम का ऐलान, 3 दिसंबर से होगा शुरू, जानिए बिग बैश लीग के सीजन-10 का पूरा कार्यक्रम

बिग बैश लीग सीजन-10 का आयोजन 3 दिसंबर 2020 से 6 फरवरी 2021 तक किया जाएगा (Twitter/BBL)

googleNewsNext
Highlightsबिग बैश लीग सीजन-10 के कार्यक्रम का ऐलान 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक खेली जाएगीबिग बैश लीग सीजन-10 में दो महीनों के दौरान खेले जाएंगे कुल 61 मैच

दुनिया की चर्चित टी20 लीगों में से एक बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन-10 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बिग बैश सीजन-10 की शुरुआत इस साल 3 दिसंबर से होगी। 

बीबीएल सीजन-10 की शुरुआत मेलबर्न स्ट्राइकर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच ऐडिलेड में 03 दिसंबर 2020 को होगी, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा घोषित बीबीएल के कार्यक्रम के अनुसार दो महीनों में इस टी20 लीग के कुल 61 मैच खेले जाएंगे।

03 दिसंबर से 6 फरवरी तक होगा बीबीएल सीजन- 10

दूसरे देशों से आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्वारंटाइन की अवधि को लेकर संदेह को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल सीजन-10 के लिए एक लचीला और लंबा कार्यक्रम जारी किया है। बीबीएल सीजन-10, सीजन-9 से दो हफ्ते पहले शुरू होगा। इससे कोरोना की वजह से किसी बड़े बदलाव की आवश्यकता होने पर आयोजकों के पास उसके लिए जगह होगी। 

साथ ही बीबीएल 10 के कुछ मैचों का ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज से टकराव होगा, जिससे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस अपनी फ्रेंजाइजियों के लिए पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) ने भी अपने कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसका पूरा सीजन त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंब तक खेला जाएगा। इन दो टी20 लीग के बाद अब फैंस को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का ऐलान होने का इंतजार है, जिसके इस साल सितबंर से नंवबर के बीच आयोजित होने की संभावना है। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की तस्वीर साफ होने के बाद आईपीएल के भविष्य पर फैसला होने की संभावना है।

Open in app