BBC Sports Personality Award 2019: बेन स्टोक्स ने जीता स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, जानें किसे मिला कौन सा खिताब

बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद यह खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेट बने है। फ्लिंटॉफ ने 2005 में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की थी।

By सुमित राय | Published: December 16, 2019 09:18 AM2019-12-16T09:18:09+5:302019-12-16T09:18:09+5:30

BBC Sports Personality Award 2019: Ben Stokes wins Sports Personality Award, England cricket team being crowned the Team of the Year | BBC Sports Personality Award 2019: बेन स्टोक्स ने जीता स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, जानें किसे मिला कौन सा खिताब

बेन स्टोक्स बीबीसी के स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर बने हैं।

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने बीबीसी की स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है।इंग्लैड क्रिकेट टीम को टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बीबीसी की स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है। स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद यह खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेट बने है। फ्लिंटॉफ ने 2005 में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की थी।

इंग्लैड क्रिकेट टीम को टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है, जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में मार्टिन गप्टिल के रन आउट को ग्रेटेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में जोस बटलर ने सुपर ओवर में गप्टिल को रन आउट कर इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019 में अन्य पुरस्कार विजेता:

स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: बेन स्टोक्स
हेलेन रोलासन अवॉर्ड: डोडी वियर
यंग स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर: कैरोलीन डुबोइस
लाइफटाइम अचीवमेंट: टैनी ग्रे-थॉम्पसन
कोच ऑफ द ईयर: जॉन ब्लैकी
टीम ऑफ द ईयर: वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम
वर्ल्ड स्पोर्ट स्टार: एलियड किपचोगे
ग्रेटेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट: जोस बटलर द्वारा मार्टिन गप्टिल का रन आउट
अनसंग हीरो: कीरेन थॉम्पसन

Open in app