BAN vs WI: दूसरी पारी में सस्ते में गिरे बांग्लादेश के 5 विकेट, विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

Chittagong test: बांग्लादेश ने चट्टगांव टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए, अब भी 133 रन से आगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 23, 2018 06:09 PM2018-11-23T18:09:09+5:302018-11-23T18:25:45+5:30

Bangladesh end day 2 at 55 for 5 in 2nd innings vs windies in Chittagong test, Nayeem Hasan shines | BAN vs WI: दूसरी पारी में सस्ते में गिरे बांग्लादेश के 5 विकेट, विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

दूसरी पारी में बांग्लादेश के 5 विकेट सस्ते में गिरे

googleNewsNext

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चटगांव में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। पहली पारी में विंडीज पर 78 रन की बढ़त लेने के बाद मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 5 विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं। 

बांग्लादेश को विंडीज पर 133 रन की बढ़त तो मिल चुकी है लेकिन उसके टॉप-पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मुशफिकुर रहीम 11 और मेहदी हसन बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में विंडीज के लिए जोमेल वॉरिकन और रोस्टन चेज ने दो-दो विकेट जबकि देवेंद्र बिशू ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले मोमिनुल हक (120) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 324 रन बनाने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 246 रन पर समेटते हुए 78 रन की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे स्पिन गेंदबाज नईम हसन ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए और वह डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए।

विंडीज की शुरुआत खराब रही और उसके 4 विकेट 77 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद शिमरोन हेटमायेर (63) और शेन डाउरिच (63) ने अर्धशतक जड़ते हुए काफी हद तक विंडीज पारी को संभाला। लेकिन नईम के पांच विकेटों ने विंडीज को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। नईम के अलावा बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने तीन विकेट लिए।

Open in app