लिटन दास-इमरुल कायेस की जोरदार बैटिंग, बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत के साथ वनडे सीरीज जीती

Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 25, 2018 12:47 PM2018-10-25T12:47:34+5:302018-10-25T12:47:34+5:30

Bangladesh beat Zimbabwe in 2nd odi by 7 wickets to seal series | लिटन दास-इमरुल कायेस की जोरदार बैटिंग, बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत के साथ वनडे सीरीज जीती

बांग्लादेशी ओपनर इमरुल कायेस और लिटन दास का शानदार प्रदर्शन

googleNewsNext

ओपनर लिटन दास और इमरुल कायेस के दमदार अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने बुधवार को चटगांव में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। 

इमरुल कायेस लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी 90 रन की शानदार पारी की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 246/6 के स्कोर पर रोकने के बाद 44.1 ओवर में ही 250/3 का स्कोर बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया।  रविवार को 144 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले इमरुल कायेस ने लिटन दास के साथ 148 रन की साझेदारी की, जो 2018 में बांग्लादेश की वनडे की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।  

पिछले महीने एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल में शतक जड़ने वाले लिटन दास ने भी 77 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। सिकंदर रजा ने लिटन को आउट कर खतरनाक हो चली इस जोड़ी को तोड़ा। लेकिन तब तक ये जोड़ी अपना काम कर चुकी थी। 

लिटन के बाद रजा ने ही 111 गेंदों की पारी में 7 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेलने वाले कायेस को भी बोल्ड किया और 43 रन देकर 3 विकेट झटके। लिटन और कायेस के अलावा बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम 40 और मोहम्मद मिथुन 24 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने 75 रन की शानदार पारी खेली जबकि सिकंदर रजा ने 49 और शॉन विलियम्स ने 47 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट झटके हैं।

Open in app