BAN vs IRE, 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए बनाया सबसे तेज वनडे शतक, इतनी गेंदों में जड़ दिए नाबाद 100 रन

इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। 

By रुस्तम राणा | Published: March 20, 2023 06:12 PM2023-03-20T18:12:57+5:302023-03-20T18:14:45+5:30

BAN vs IRE, 2nd ODI: Mushfiqur Rahim became the fastest ODI century batsman for Bangladesh, scored an unbeaten 100 runs in 60 balls | BAN vs IRE, 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए बनाया सबसे तेज वनडे शतक, इतनी गेंदों में जड़ दिए नाबाद 100 रन

BAN vs IRE, 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए बनाया सबसे तेज वनडे शतक, इतनी गेंदों में जड़ दिए नाबाद 100 रन

googleNewsNext
Highlights मुशफिकुर रहीम ने 60 गेंदों का सामना करते हुए बनाए नाबाद 100 रन50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 349/6 का स्कोर खड़ा किया वनडे में बांग्लादेश का यह किसी भी टीम के किलाफ सर्वोच्च स्कोर है

BAN vs IRE, 2nd ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/6 का स्कोर खड़ा किया है। वनडे में बांग्लादेश का यह किसी भी टीम के किलाफ सर्वोच्च स्कोर है। मेजबान टीम ने आयरलैंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। 

इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत अच्छी रही। हालांकि 42वें स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान तमीम इकबाल के रूप में खोया। वह 23 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद लिटन दास और नजमुल होसैन शांतो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशकीय पारी खेली। दास ने जहां 71 गेंदों मे 70 रन बनाए तो वहीं शांतो ने  77 गेंदों पर 73 रन बनाए और टीम को मजबूत किया। अपनी पारी में दास ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि शांतो ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 

दास के आउट के होने के बाद शाकिब अल हसन चौथे क्रम में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। तौहीद ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। हालांकि वह मात्र अपने अर्धशतक से मात्र एक रन से चूक गए। उधर मुशफिकुर आयरलैंड के गेंदबाजों की खबर लेते रहे। रहीम बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने 60 गेंदों पर शतक जड़ा है।      

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

60 गेंदें - मुश्फिकुर रहीम बनाम आयरलैंड, सिलहट, आज
63 गेंदें -शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2009
68 गेंदें - शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, मीरपुर, 2009
69 गेंदें - मुश्फिकुर रहीम बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रनों की वनडे पारी

349/6 बनाम आयरलैंड, सिलहट, आज
338/8 बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
333/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 2019
330/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
329/6 बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

Open in app