Bangladesh vs Ireland 2023: सीरीज पर 2-0 से कब्जा, बांग्लादेश ने पहली बार किसी टीम को 10 विकेट से हराया, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

Bangladesh vs Ireland 2023: बांग्लादेश ने आयरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में 10 विकेट से हराकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-0 से जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2023 08:21 PM2023-03-23T20:21:48+5:302023-03-23T20:22:46+5:30

Ban vs Ire 2023 Bangladesh their first-ever 10-wicket win in ODIs Mushfiqur Rahim Player of the Series Hasan Mahmud Player of the Match | Bangladesh vs Ireland 2023: सीरीज पर 2-0 से कब्जा, बांग्लादेश ने पहली बार किसी टीम को 10 विकेट से हराया, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पहली बार पांच विकेट हासिल किए।

googleNewsNext
Highlightsपहला मैच 183 रन से हराकर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पहली बार पांच विकेट हासिल किए।

Bangladesh vs Ireland 2023: आखिरकार बांग्लादेश ने पहली बार वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा कर दिया। हसन महमूद को प्लेयर ऑफ द मैच और मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। पहला मैच बांग्लादेश ने 183 रन से जीता था।

दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। हसन महमूद ने, तस्किन अहमद ने 3 और इबादत हुसैन ने 2 विकेट झटके। तमीम एंड कंपनी ने सीरीज जीत के रूप शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पहली बार पांच विकेट हासिल किए।

यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी हो। आसमान में बादल छाये हुए थे और आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 28.1 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गयी। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने अपने इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट चटकाये।

हसन ने 32 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि तास्किन अहमद ने 26 रन देकर तीन और इबादत हुसैन ने 29 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। मेजबान टीम ने यह लक्ष्य महज 13.1 ओवर में बिना विकेट गंवाये 102 रन बनाकर हासिल किया। लिटन दास ने 38 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये और अपने नौंवे अर्धशतक के लिये 10 चौके जड़े।

कप्तान तमीम इकबाल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलायी, उन्होंने 41 गेंद में इतने ही रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े थे। आयरलैंड के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये। कर्टिस कैम्फर ने टीम के सर्वश्रेष्ठ 36 रन की पारी खेली जबकि लोरकान टकर ने 28 रन का योगदान दिया।

हसन ने शानदार तेज गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। आयरलैंड की टीम का स्कोर नौंवे ओवर में तीन विकेट पर 22 रन था जिसके बाद तास्किन अहमद ने विकेट झटके। तास्किन ने कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी को आउट किया। फिर इबादत ने टकर की पारी खत्म की। हसन ने अपने दूसरे स्पैल में कैम्फर को पवेलियन भेजा। हसन ने अपने पांच विकेट लेकर आयरलैंड की पारी खत्म की।

Open in app