BAN vs AFG: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने जताई कप्तानी छोड़ने की इच्छा, जानें क्या है कारण

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी में शाकिब अल हसन 44 रन बनाकर आउट हो गए थे।

By सुमित राय | Published: September 10, 2019 10:16 AM2019-09-10T10:16:43+5:302019-09-10T10:16:43+5:30

Ban vs Afg: Bangladeshi Captain Shakib Al Hasan expresses desire to let go off captaincy | BAN vs AFG: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने जताई कप्तानी छोड़ने की इच्छा, जानें क्या है कारण

BAN vs AFG: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने जताई कप्तानी छोड़ने की इच्छा

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ इस बड़ी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश है और उन्होंने कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है।

शाकिब अल हसन के हवाले से क्रिकइन्फो ने बताया, 'मुझे लगता है कि अब यह मेरे कप्तान न बने रहने का सही समय आ गया है। व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। यदि मुझे नेतृत्व करना है तो हमें कई मुद्दों पर चर्चा करने की सख्त जरूरत है।'

चटगांव टेस्ट के पांचवे दिन बारिश के कारण देर से शुरू हुआ और सिर्फ 18 ओवर फेंके जाने थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 136 रन बना लिए थे। अफगानिस्तान को जीत के लिए चार विकेट लेने थे, लेकिन टीम ने चार ओवर पहली ही बांग्लादेश की पारी समेट दी और मैच अपने नाम कर लिया।

इस हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने हार की जम्मेदारी ली और कहा, 'मैं वाकई बहुत निराश हूं। हमारे पर चार विकेट थे और बल्लेबाजी करने के लिए करीब एक घंटे और दस मिनट का समय भी था। मेरा अपनी दिन की पहली गेंद पर आउट होना टीम की मुसीबत बढ़ा गया। जिम्मेदारी मेरी बनती है। मुझे लगता है कि बेहतर होता अगर मैं वह कट शॉट नहीं खेलता। इससे टीम दबाव में आ गई। मुझे क्रीज पर ज्यादा समय बिताने के लिए जिम्मेदारी अपने हाथ में लेनी चाहिए थी। इससे ड्रेसिंग रूम को कुछ और राहत मिल सकती थी।'

बता दें कि इस मैच में इस अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए रहमत शाह की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 342 रन बनाए थे। इसके बाद राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 205 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने 260 रन बनाए और बांग्लादेश को 398 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम सिर्फ 173 रनों पर सिमट गई।

Open in app