बॉल टैम्परिंग विवाद: कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन खत्म, बिग बैश लीग से वापसी

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगा बैन अगले साल मार्च के आखिर में खत्म होगा।

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2018 02:17 PM2018-12-29T14:17:57+5:302018-12-29T14:20:10+5:30

ball tampering cameron bancroft ban ends back in big bash league with perth scorchers | बॉल टैम्परिंग विवाद: कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन खत्म, बिग बैश लीग से वापसी

कैमरन बैनक्रॉफ्ट (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsबैनक्रॉफ्ट, स्मिथ और वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था बैनबैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का जबकि स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बॉल टैम्परिंग करने के कारण लगा 9 महीने का बैन शनिवार को खत्म हो गया। इसके साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने भी होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपने अगले बिग बैश लीग मैच के लिए उन्हें अपने 13 सदस्यों की टीम में शामिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टैम्परिंग के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से 12 महीने का बैन लगाया गया था।

बहरहाल, बैनक्रॉफ्ट ने अपने ऊपर लगे बैन की मियाद खत्म होने पर उन लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्होंने इस दौरान उनका साथ दिया। बैनक्रॉफ्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'पिछले 9 महीने की ये क्या यात्रा रही। उन सभी लोगों, ग्रुप, टीम और कम्यूनिटी का धन्यवाद जिन्होंने साथ दिया।'

बैनक्रॉफ्ट बैन हटने के कुछ दिनों पहले से ही लगातार खबरों में हैं। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वॉर्नर ने उनसे गेंद पर सैंडपेपर रगड़ने को कहा था। बैनक्रॉफ्ट ने साथ ही कहा कि उन्होंने ऐसा टीम में सामंजस्य बैठाने के लिए किया। वहीं, स्मिथ ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि एक कप्तान के तौर पर वे भी जो कुछ हो रहा रहा था, उसे रोकने में असफल रहे।

बहरहाल, बैनक्रॉफ्ट की वापसी पर पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच एडम वोगेस ने कहा, 'कैम की टीम में वापसी अच्छी बात है। उनके लिए ये साल काफी लंबा रहा और अब वे आगे बढ़ सकते हैं और ऊंचे क्रिकेट खेल सकते हैं। वह भी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसलिए वे हमारी बैटिंग लाइन अप में उर्जा और अनुभव लेकर आएंगे।' 

गौरतलब है कि स्मिथ और वार्नर पर लगा बैन अगले साल मार्च के आखिर में खत्म होगा।

Open in app