ICC ODI Rankings: बाबर आजम ने छीनी विराट कोहली की बादशाहत, बने नंबर 1 बल्लेबाज

By भाषा | Published: April 14, 2021 02:49 PM2021-04-14T14:49:04+5:302021-04-14T17:01:19+5:30

Babar removed Kohli from top in ICC men's ODI rankings | ICC ODI Rankings: बाबर आजम ने छीनी विराट कोहली की बादशाहत, बने नंबर 1 बल्लेबाज

विराट कोहली और बाबर आजम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है। विराट कोहली और बाबर आजम दोनों की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं।कोहली वनडे में दूसरे, टी20 में 5वें और टेस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

ICC ODI Rankings: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को गंवा दिया जिस पर वह काफी लंबे समय से काबिज थे।वहीं बाबर अपने देश से रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गये। 26 साल के बाबर ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी जिससे उन्हें 13 रेंटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और वह 865 अंक पर पहुंच गये।

कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा। बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि बाबर अब कोहली (857 अंक) पर आठ अंक की बढ़त बनाये हैं।

बाबर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले 837 रेटिंग अंक थे लेकिन पहले मैच में 103 रन की पारी से वह 858 अंक (कोहली से ज्यादा) पर पहुंच गये।दूसरे वनडे में 32 रन के स्कोर से वह पिछली साप्ताहिक रैंकिंग में 852 अंक पर खिसक गये।टेस्ट में बाबर सर्वश्रेष्ठ पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं और इस समय छठे स्थान पर काबिज हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह तीसरे स्थान पर हैं लेकिन वह पहले नंबर एक भी रह चुके हैं।

बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां एक अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जो वनडे बल्लेबाजी सूची में ऊपर बढ़े हैं, उन्होंने 101 रन की पारी से पांच पायदान की छलांग लगायी जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गये।बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (चार पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान) और बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज (29 पायदान ऊपर चढ़कर 96वें स्थान पर) ने भी मैच में तीन विकेट चटकाकर प्रगति की है।

वहीं भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा 825 अंक से रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और देश के शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में दूसरे क्रिकेटर हैं। वह न्यूजीलैंड के रॉस टेलर से आगे हैं।गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा।शीर्ष 10 आल राउंडरों की सूची में नौवें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र भारतीय हैं।

विराट कोहली

91 टेस्ट 7490 रनऔसत 52.38 शतक 27बेस्ट 254
254 वनडे 12169 रन औसत 59.07शतक 43बेस्ट 183
89 टी-20 3159 रन औसत 52.65शतक 0बेस्ट 94
193 आईपीएल5911 रन औसत 38.14 शतक 5बेस्ट 113

 

बाबर आजम

31 टेस्ट     2167 रन औसत 44.22 शतक 5बेस्ट 143
80 वनडे 3808 रनऔसत 56.84शतक 13बेस्ट 125
49 टी-201794 रनऔसत 47.21शतक 0 बेस्ट 97

 

Open in app