बाबर आजम की तूफानी पारी, टी20 मैच में ठोक डाले 55 गेंदों में 102 रन, जड़े 6 छक्के

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में महज 55 गेंदों में 102 रन की जोरदार पारी खेलते हुए किया कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2019 10:44 AM2019-08-10T10:44:46+5:302019-08-10T10:44:46+5:30

Babar Azam scores 55 ball-century in T20 Blast | बाबर आजम की तूफानी पारी, टी20 मैच में ठोक डाले 55 गेंदों में 102 रन, जड़े 6 छक्के

बाबर आजम ने टी20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेली 102 रन की जोरदार पारी

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम ने वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में खेली 55 गेंदों में 102 रन की जोरदार पारीबाबर आजम ने समरसेट के लिए अपनी तूफानी पारी में जड़े 7 चौके और छह छक्केबाबर आजम की इस जोरदार पारी की मदद से समरसेट ने हैंपशर को 63 रन से हराया

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में शतक जड़ते हुए समरसेट को हैंपशर के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। 

गुरुवार को खेले गए इस वर्षा प्रभावित मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी समरसेट की शुरुआत खराब रही और उसने 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिए, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बाबर आजम ने टॉम ऐबेल (57) के साथ 113 रन की शानदार साझेदारी की।  

बाबर आजम ने 55 गेंदों में ठोक डाले 102 रन

टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम ने 55 गेंदों में 102 रन की नाबाद पारी खेली और अपने दूसरे टी20 शतक में 7 चौके और पारी की आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के समेत कुल 6 छक्के जड़ा। वहीं टॉम ऐबेल 36 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए।

बाबर की धमाकेदार बैटिंग की मदद से समरसेट ने 20 ओवर में 202/4 का स्कोर खड़ा किया।
 
इसके बाद बाबर ने फील्डिंग में भी कमाल करते हुए दो कैच लिए,  हैंपशर का स्कोर जब 12.1 ओवर में 69/6 था तो बारिश आ गई और इसके आगे खेल नहीं हो सका।

बाबर आजम ने इस शतक के साथ ही अपनी टी20 औसत 42.6 और स्ट्रारेट 123.7 तक पहुंचा दी। वह इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त फॉर्म में हैं और वह आठ पारियों में 425 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने 95 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

समरसेट से जीत के लिए मिले 202 रन के जवाब में हैंपशर की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करती नजर नहीं आई और बारिश की वजह से खेल रुकने तक उसका स्कोर 12.1 ओवर में 69/6 था, इसके बाद समरसेट को डीएलएस मेथेड से 63 रन से विजयी घोषित कर दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: समरसेट 202/4 20 ओवर (बाबर आजम 102, टॉम ऐबेल 57; काइल एबॉट 2-41) ने हैंपशर 69/6 12.1 ओवर (सैम नॉर्थईस्ट 16; जेरोम टेलर 2-12, क्रेग ओवरटन 2-25) 63 रन से हराया (DLS मेथेड)।
  

Open in app