नासिर हुसैन हुए बाबर आजम के फैन, कहा, 'वह कोहली, स्मिथ, रूट और विलियम्सन के कद के खिलाड़ी हैं'

Nasser Hussain, Babar Azam: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को कोहली, स्मिथ और विलियम्सन के कद का खिलाड़ी करार दिया है

By भाषा | Published: August 6, 2020 05:28 PM2020-08-06T17:28:00+5:302020-08-06T17:28:21+5:30

Babar Azam at same level as Kohli, Smith, Root and Williamson: Nasser Hussain | नासिर हुसैन हुए बाबर आजम के फैन, कहा, 'वह कोहली, स्मिथ, रूट और विलियम्सन के कद के खिलाड़ी हैं'

नासिर हुसैन ने बाबर आजम को कोहली, स्मिथ और विलियम्सन के कद का खिलाड़ी करार दिया (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsनासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम को भी मिलनी चाहिए कोहली, स्मिथ, विलियम्सन, रूट की लीग में जगहहुसेैन ने कहा, 'अगर बाबर आजम विराट कोहली होते तो हर कोई उनके बारे में बात करता'

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि क्रिकेट जगत पाकिस्तान के बाबर आजम को विराट कोहली और केन विलियम्सन के कद के खिलाड़ियों के बीच जगह देकर ‘फैब फोर’ की जगह ‘फैब फाइव’ के बारे में बात करें।

फिलहाल खेल रही आधुनिक युग की दिग्गज चौकड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी शामिल हैं।

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वे फैब फोर (कोहली, स्मिथ, न्यूजीलैंड के विलियम्सन और रूट) के बारे में बात करते रहते हैं- यह फैब फाइव है और बाबर आजम भी इसमें शामिल है।’’

बाबर आजम विराट कोहली होते तो सब उनके बारे में बात करते: नासिर हुसैन

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 69 रन बनाए।

हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शर्मनाक है। पाकिस्तान अपने घर से दूर खेल रहा है, हमेशा यूएई में खेल रहा है जहां उसके खिलाड़ियों को देखने के लिए कोई नहीं है। पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट की परछाई में छिपा हुआ है, इससे उबर नहीं पा रहा, आईपीएल में नहीं खेल पा रहा और ना ही भारत में।’’

हुसैन ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘‘अगर वह विराट कोहली होते तो सभी उसके बारे में बात करते, लेकिन वह बाबर आजम है इसलिए कोई उसके बारे में बात नहीं कर रहा।’’ 

Open in app